Advertisment

Health Tips: डिप्रेशन से निकलने के लिए करें यह पांच उपाय

डिप्रेशन और एंजायटी आज के समय में आम बात है हर दूसरे व्यक्ति डिप्रेशन या एंजायटी का शिकार है भागदौड़ भरी जिंदगी और तनाव के कारण कई लोगों में डिप्रेशन इतना बढ़ जाता है कि उसे कंट्रोल कर पाना मुश्किल है।

author-image
Divya Sharma
New Update
Naturally way to fight Depression

Image gallery

Remedies for Depression: dipression और enxity आज के समय में आम बात है हर दूसरा व्यक्ति depression और enxity का शिकार है भागदौड़ भरी जिंदगी और तनाव के कारण कई लोगों में डिप्रेशन इतना बढ़ जाता है कि उसे कंट्रोल कर पाना मुश्किल है इसका इलाज समय पर हो जाए यह बहुत जरूरी है इसके लिए आप किसी अच्छे psychiatrist से अपना इलाज कर सकते हैं, हालांकि अलग बात है कि जब तक हम खुद ना चाहे हम डिप्रेशन से नहीं निकाल सकते डिप्रेशन से निकलने के लिए किसी व्यक्ति को खुद कोशिश करनी होगी और क्या है वह तरीके जिनसे अब डिप्रेशन से निकाल सकते हैं इस आर्टिकल में हम इस बारे में बात करेंगे।

Advertisment

डिप्रेशन से निकलने के लिए करें यह पांच उपाय

1. व्यायाम 

व्यायाम करना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है और जो व्यक्ति तनाव में है उसके लिए तो और भी ज्यादा जरूरी है, व्यायाम कई बीमारियों का एक रामबाण इलाज है, अगर आप डिप्रेशन या तनाव में है तो व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल कीजिए यह बेहद असरदार होगा आपको तनाव मुक्त करने के लिए।

Advertisment

2. अपनी दिनचर्या बनाएं

अगर आप डिप्रेशन में है तो आपकी नियमित दिनचर्या बनाना आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि डिप्रेशन में व्यक्ति आलसी हो जाता है और चीजों को कल के लिए टाल देता है इसलिए बेहतर है कि आप एक दिनचर्या बनाएं अपने कार्यों को लेकर सुबह से शाम तक आपको क्या कार्य करने हैं कैसे करने हैं उनके लिए एक दिनचर्या फॉलो करें।

3. हेल्दी डाइट ले 

Advertisment

जब आप डिप्रेशन या तनाव में होते हैं तब खाना खाने का मन नहीं करता चीजों से जुड़ने का मन नहीं करता कई एक्टिविटीज करने का मन नहीं करता और आप अधिकतर समय अवसाद ग्रस्त रहते हैं इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी एक टाइट प्लान बनाएं और अपनी डाइट में पौष्टिक आहार ले।

4. लक्ष्य निर्धारित करें 

जब आप उदास होते हैं आप टेंशन में होते हैं तब आप महसूस करते हैं कि आप कुछ हासिल नहीं कर सकते खुद को नाकार्य महसूस करने लगते हैं इसलिए इससे निकालने के लिए आप एक लक्ष्य निर्धारित करें और कैसे उस पर आगे बढ़ाना है उस पर अमल करें।

Advertisment

 5. अपने पसंदीदा कार्य करें 

डिप्रेशन या तनाव में होने पर आप ऐसी एक्टिविटीज को अपनी दिनचर्या में शामिल करें ऐसे कार्यों को करें जो आपको पसंद है जिससे आपको खुशी महसूस होती है यह बेहतर तरीका है डिप्रेशन से बाहर निकलने का।

#health Depression Mental Depression And Anxiety Boost Mental Health
Advertisment