Advertisment

TB In Women: महिलाओं में टीबी होने पर दिखते हैं यह लक्षण

खांसते वक्त अधिक बलगम आता है या फिर बलगम के साथ खून भी दिख रहा है और खांसते वक्त सीने में दर्द महसूस होता है तो यह टीबी का एक लक्षण होता है।

author-image
Monika Pundir
एडिट
New Update
TB in women

TB in women

Symptoms of TB in women:

Advertisment

टीबी यानी ट्यूबरक्लोसिस एक गंभीर बीमारी है और यह संक्रमण के कारण फैलता है। टीबी के कारण प्रत्येक वर्ष बहुत लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। यह पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को भी होता है। अगर टीबी का सही वक्त पर इलाज नहीं किया जाता है तो यह गंभीर रूप ले लेता है और शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित करता है। महिलाओं में भी टीबी के केसेस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि टीबी के लक्षण दिखने में बहुत सामान्य होते हैं लेकिन अगर आप उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं तो वह गंभीर रूप ले लेंगे। अगर कोई महिला टीबी की बीमारी से ग्रसित है तो उनमें कुछ शुरुआती लक्षण देखने को मिलते हैं।

महिलाओं में टीबी होने पर दिखने वाले शुरुआती लक्षण-

1. टीबी होने पर सबसे कॉमन लक्षण खांसी होना है। अगर आपको खांसी बहुत लंबे समय तक महसूस हो रही है यानी कि अगर आपको एक सप्ताह के अंदर खांसी से राहत नहीं मिलती है तो यह टीबी का लक्षण हो सकती है।

Advertisment

2. अगर आपको खांसते वक्त अधिक बलगम आता है या फिर बलगम के साथ खून भी दिख रहा है और खांसते वक्त सीने में दर्द महसूस होता है तो यह टीबी का एक लक्षण होता है।

3. अगर आपके शरीर का वजन अचानक से कम हो गया है या फिर आपको हल्के-फुल्के काम करने पर या थोड़ी दूर चलने पर ही अत्यधिक थकान महसूस होने लगती है।

4. अगर आपको दिनभर अक्सर बुखार की शिकायत होने लगी है या फिर रात को सोते वक्त बहुत ही अत्यधिक पसीना आने लगता है।

Advertisment

5. आपको सामान्य तापमान में भी ठंड महसूस होती है।

6. आपको भूख कम लगने लगी है और आपकी खाना खाने की इच्छा ही नहीं होती है।

यह लक्षण दिखते हैं तो ऐसे करें बचाव-

अगर ऊपर दिए गए लक्षण आपको अपने आप में महसूस हो रहे हैं तो आपको अपने डॉक्टर से तुरंत परामर्श करना चाहिए। टीबी एक संक्रमण रोग है जो एक दूसरे से फैलता है। इसलिए अगर आपको ऊपर दिए गए लक्षण किसी और में भी दिखाई पड़ते हैं तो आपको उनसे दूरी बनानी चाहिए। बलगम वाली खांसी होने पर ध्यान रखें कि जगह-जगह न थूकें। इसके साथ ही पोषक तत्वों से भरपूर आहार का सेवन करें और डॉक्टर से उपयुक्त जांच कराएं।

Women health TB in women
Advertisment