Advertisment

Menstrual Product: टैम्पॉन क्या है? जानें इसके फायदे-नुक्सान क्या हैं

हैल्थ: पैड, मेंस्ट्रूअल कप और टैम्पॉन महावारी के समय सबसे आम और प्रभावी तरीके हैं पीरियड ब्लड को रोकने के। नए नए उत्पादकों का प्रयोग करने से नए विकल्प मिलते हैं और यह पता चलता है कि कौन सा सबसे अच्छा और किफायती विकल्प है |

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Tampon.png

Tempon (Photo Credit:-Pure Wow)

Menstrual Product: पैड, मेंस्ट्रूअल कप और टैम्पॉन पीरियड के समय सबसे आम और प्रभावी तरीके हैं पीरियड ब्लड को रोकने के, नहीं-नहीं उत्पादकों का प्रयोग करने से नए विकल्प मिलते हैं और इससे पता चलता है कि कौन सा सबसे अच्छा और किफायती विकल्प है जो आने वाले समय में हमारी सहायता कर सकता है।

Advertisment

टैम्पॉन क्या है?

टैम्पॉन एक छोटी ट्यूब की तरह दिखता है जिसके सिर पर एक डोरी लगी होती है इसे अपनी उंगलियों या एप्लीकेटर के साथ अपनी योनि में डालना होता है यह पूर्ण रूप से अब शोषक सामग्री से बना होता है जो सभी पीरियड बट को सोख लेता है, शुरुआती समय में इसका प्रयोग हम किसी एप्लीकेटर से कर सकते हैं जिससे, ज्यादा परेशानी का ना हो| इसके सिरे पर दिए गए डोरी हमारे शरीर से बाहर होती है जो टैम्पॉन को बाहर निकालने में हमारी सहायता करती है।

 टैम्पॉन के लाभ

Advertisment
  • कोई भी पैंट या जींस- टेम्पोन को प्रयोग करने का लाभ है कि वह किसी भी कपड़े के बाहर से नहीं दिखाई देता है, जिससे बिना संकोच के हम किसी भी प्रकार के कपड़े पहन सकते हैं।
  • तैरने की अनुमति- टेम्पोन के कारण पानी में जाने से या पानी में तैरने से कोई भी परेशानी नहीं होती है, यह पीरियड ब्लड को लीक होने से बचाता है।
  •  कोई दुर्गंध नहीं- टेम्पोन की तुलना में सेनेटरी पैड बहुत बड़ा उदाहरण है पीरियड ब्लड की दुर्गंध का उसी दुर्गंध से बचने के लिए अब के समय में फ्रेगरेंस वाले सेनेटरी पैड निकाल रही है, जो कहीं ना कहीं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
Advertisment

टैम्पॉन के नुकसान

  • उपयोग करने में कठिन- महिलाएं टैम्पॉन का उपयोग करने से व्यक्ति हैं क्योंकि उन्हें शरीर में डालने की आवश्यकता होती है इस बात का डर कभी ना कभी मन में बैठ जाता है जिस वजह से उनको टेम्पोन प्रयोग करने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
  • एहसास ना होना हानि है- जहां कहीं ना कहीं टैम्पॉन का एहसास ना होना लाभदायक अनुभव हो सकता है वहीं कहीं ना कहीं यही इसके लिए हानि का कारण बन सकता है।
  • पर्यावरण के अनुकूल नहीं- टैम्पॉन को बनाने वाली सामग्रियां बायोडिग्रेडेबल नहीं है जिस वजह से यह पर्यावरण के अनुकूल नहीं होते।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

पीरियड टेम्पोन Menstrual Product
Advertisment