Advertisment

Monsoon Hair Care: बरसात के मौसम में बालों का ऐसे रखें ध्यान

हैल्थ: अगर आपके बाल बारिश के पानी से भीग जाते हैं तो आप तुरंत उसे साफ पानी से शैंपू के द्वारा अपने बालों को धो लें वरना बारिश के पानी से भीगे हुए बाल अगर सूख जाते हैं, तो आपको स्कैल्प से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

author-image
Prabha Joshi
New Update
बालों का स्वास्थ्य

बरसात में बालों का रखें खास ख्याल

Monsoon Hair Care: बाल झड़ने की समस्या आजकल सभी को हो रही है चाहें वह बच्चा, बूढ़ा या जवान हो। लेकिन यह समस्या सबसे ज्यादा बरसात के मौसम में बढ़ जाती है। कुछ लोगों का मानना है कि अगर बरसात के मौसम में बारिश के पानी से आपके बाल भीग जाते हैं तो आप को स्कैल्प से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिसके चलते आप बरसात के मौसम में अपने बालों को झड़ने से रोक सकते हैं।

Advertisment
hair care tips

बरसात में बालों से जुड़े टिप्स क्या हैं

  1. अगर आपके बाल बारिश के पानी से भीग जाते हैं तो आप तुरंत उसे साफ पानी से शैंपू के द्वारा अपने बालों को धो लें वरना बारिश के पानी से भीगे हुए बाल अगर सूख जाते हैं, तो आपको स्कैल्प से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
  2. नहाने के तुरंत बाद बालों में कभी कंघी नहीं करना चाहिए। बाल हल्के से सूख जाएं तो उसके बाद आप बड़े दांतों वाली कंघी से अपने बालों को झाड़े। इससे आपके बाल टूटेंगे नहीं और सुलझ जाएंगे। बरसात से गीले बाल कंघी न करें।
  3. गीले बालों को कभी बांधना नहीं चाहिए। इससे आपके बालों में बदबू और जुएं पैदा होने की सबसे ज्यादा संभावना होती है। इसीलिए कहा जाता है नहाने के बाद अपने बालों को अच्छी तरह से सुखा लें। जब बाल सूख जाएं तब उसके बाद आप अपने बालों को जैसा मन हो वैसा बांध सकते हैं। ये ही चीज बरसात के मौसम में भी फॉलो करें।
  4. बरसात के मौसम में अक्सर देखा जाता है कि बाल टूटते बहुत हैं। इसीलिए नहाने के बाद बालों में कंडीशनर का यूज जरूर करें। इससे आपके बाल सुलझ जाएंगे और टूटेंगे नहीं और बालों में रूखेपन की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
  5. बरसात के दिनों में हफ्ते में शैंपू करने से पहले अपने बालों में तेल की मसाज जरूर करें। इससे आपके बालों को पोषण मिलेगा। आपके  बालों में चमक बनी रहेगी और बाल मजबूत भी रहते हैं।
  6. अगर बरसात के दिनों के दौरान आपके बालों में किसी तरीके की कोई समस्या है तो आप अपना कंधा अलग रखें। किसी के साथ शेयर न करें वरना आपके स्कैल्प की बीमारी दूसरे के स्कैल्प में आसानी से पहुंच सकती है।

सूचना : इस आलेख को केवल संपादित किया गया है। मौलिक लेखन तलत परवीन का है।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

बालों Monsoon Hair Care बरसात
Advertisment