Advertisment

Tips For Pubic Shaving: शेविंग करते वक्त यह बातें ध्यान में रखना जरूरी

लेकिन प्यूबिक हेयर व उसके आसपास के एरिया की शेविंग करते हुए आपको कुछ खास सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। क्योंकि यह एरिया बहुत ही सेंसिटिव होता है, पढे इस ब्लॉग में-

author-image
Monika Pundir
New Update
Tips For Pubic Shaving

Tips For Pubic Shaving

Tips For Pubic Shaving: प्यूबिक शेविंग करते वक्त यह बातें ध्यान में रखना जरूरी

Advertisment

अनचाहे बालों को हटाने के लिए महिलाएं काफी तरीकों का इस्तेमाल करती है। इसमें शेविंग करना एक बेहतर विकल्प माना जाता है क्योंकि इससे महिलाओं को दर्द नहीं होता है। लेकिन प्यूबिक हेयर व उसके आसपास के एरिया की शेविंग करते हुए आपको कुछ खास सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। क्योंकि यह एरिया बहुत ही सेंसिटिव होता है इसलिए जब भी आप प्यूबिक एरिया के बालों की शेविंग करना चाहे तो इस लेख में दी गई बातों का खास ध्यान रखें।

1. बालों को ट्रिम करें

बालों की ग्रोथ अगर ज्यादा है तो पहले उन्हें ट्रिम करके छोटा करलें। छोटे बालों पर रेज़र का इस्तेमाल करना आसान होता है। ध्यान रहे कि शेविंग करने से पहले रेज़र को अच्छे से साफ करले ताकि इंफेक्शन होने का खतरा ना हो।

Advertisment

2. शेविंग क्रीम का प्रयोग जरूरी

शेविंग करने से पहले किसी शेविंग क्रीम या फिर जेल का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। शेविंग क्रीम या जेल का इस्तेमाल करने से वहां की त्वचा नर्म हो जाती है जिससे शेविंग करना आसान होता है और ड्राइनेस या खुजली की समस्या नहीं होती है।

3. रेजर को बार-बार ना चलाएं

Advertisment

अगर आपको प्यूबिक हेयर हटाने में थोड़ी दिक्कत हो रही है तो उस एरिया में बार-बार रेजर नहीं चलाना चाहिए। आपको रेजर एक से दो बार ही चलाना चाहिए। अगर आप बार-बार रेजर चलाएंगे तो इससे त्वचा के कटने का डर रहता है और शेविंग करने के बाद बर्न या फिर खुजली की समस्या हो सकती है।

4. शेविंग के बाद मॉइश्चराइजर

शेविंग करने के बाद आपको प्यूबिक एरिया को अच्छे से मॉइश्चराइज करना चाहिए। शेविंग के 1 से 2 दिन बाद भी आपको प्यूबिक एरिया को मॉइश्चराइज करते रहना चाहिए। ऐसा करने से कपड़ों के साथ फ्रिक्शन होने के कारण जलन नहीं होगी।

Advertisment

5. प्यूबिक ऑयलिंग करें

शेविंग करने के बाद त्वचा ड्राई हो जाती है ऐसे में अगर आप रेगुलर प्यूबिक ऑयलिंग करते हैं तो यह काफी फायदेमंद होता है। प्यूबिक ऑयलिंग करने से त्वचा ड्राई नहीं होती है और मुलायम बनी रहती है। प्यूबिक ऑयलिंग करने से इंफेक्शन होने का खतरा भी कम होता है। ऑयलिंग का इस्तेमाल आप शेविंग करने के बाद मॉइश्चराइजर की तरह भी कर सकते हैं।

Tips For Pubic Shaving
Advertisment