Advertisment

5 Products To Protect Skin: मानसून में स्किन का ऐसे रखें खयाल

author-image
New Update

इतने दिनों से बेहाल कर देने वाली गर्मी से लोग परेशान थे। इस गर्मी से छुटकारा पाने के लिए हर किसी को मानसून का बेसब्री से इंतजार था। बॉलीवुड फिल्मों में मानसून को कितना ही रोमांटिक क्यों ना दिखाया जाए लेकिन यह हमारी स्किन के लिए एक जंग छेड़ ही देता है।

Advertisment

मानसून में हमारी स्किन सूखी, सिकुड़ी और रूखी और बेजान हो जाती है। इसलिए अपनी स्किन का ख्याल रखना बारिश में और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। इस वक्त में आपकी स्किन केयर किट भी कुछ नहीं कर पाती। इसलिए आपको जरूरत है कुछ वाटर प्रूफ और लंबे समय तक चलने वाले प्रोडक्ट की।

स्किन को संरक्षित करेंगे ये प्रॉडक्ट -

1. पिलग्रिम्स मानसून स्किनकेयर कॉम्बो

Advertisment

जैसे ही बारिश का मौसम आता है हमारी त्वचा चिपचिपी हो जाती है। पिलग्रिम की मानसून स्किन केयर किट में वह सब कुछ है जिसकी आपकी स्किन को जरूरत है। यह बारिश के दिनों में आपकी त्वचा का संरक्षक बनेगा। इतनी आर्द्रता होने की बावजूद भी इसकी थोड़ी सी बूंदे आपको ताजगी का एहसास कराएंगी।

2. अल्ट्रा हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर

क्या आपको भी मानसून में डिहाइड्रेशन या रूखी त्वचा की समस्या होती है? आपकी यह जरूरत शायद आपको मॉइश्चराइजर लेने के लिए मजबूर कर दे। इसके उपयोग ना करने पर यह आपके लिए एक बेवकूफी साबित होगी। इसलिए आज ही ले आए अल्ट्रा हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखेगा और बारिश के दिनों में भी ताजगी देगा।

Advertisment

3. बीम ग्लेशियल ग्लो मड

हो सकता है कि इस मौसम में आपकी त्वचा अपना निखार खो चुकी हो। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपनी स्किन को साफ रखने के लिए फेस मास्क का इस्तेमाल करें। आपको घर बैठे ही चमकदार और निखरी हुई त्वचा मिल सकती है। बस एक बार आपको यह प्रोडक्ट इस्तेमाल करना है। इसे चेहरे पर लगाते ही आपको क्लॉगिंग और ब्लैकहेड से भी छुटकारा मिल जाएगा।

4. ग्रीन टी ब्लोटिंग पेपर

Advertisment

अपनी आयली त्वचा पर से ऑयल हटाने के लिए हर बार मुंह धोना काफी नहीं होता है। इसलिए आपको आज ही यह ब्लाटिंग पेपर इस्तेमाल करना चाहिए जो खासतौर पर गर्म और आर्द्र वातावरण के लिए बनाया गया है। यह आपकी स्किन पर लगी हर तरह की धूल मिट्टी को साफ कर देगा। इसका सबसे अच्छा फायदा यह है कि यह आपके छोटे से पर्स में भी फिट हो सकता है।

5. CIEL's फेस वॉश

इस मानसून के मौसम में आपकी त्वचा को इन्फ्लेमेशन भी हो सकता है। या फिर खुजली और लाल होने जैसी आम समस्याएं हो सकती हैं। इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपने को इसी फेस वॉश से साफ करें और इसकी डे क्रीम स्किन को मॉइश्चर देने के लिए लगाएं।

स्किन केयर
Advertisment