What Are The Benefits Of Using Diaphragm: बर्थ कंट्रोल मेथड बहुत सारे हैं जिसमें से एक डायाफ्राम भी है। यह एक ऐसा तरीका है जो आपको प्रेग्नेंट होने से बचाता है। यह एक कप है, जिसे वजाइना में इंसर्ट किया जाता है। इसके साथ ही यह स्पर्म को यूट्रस तक पहुंचने नहीं देता। यह सेक्स के दौरान आपके सर्विक्स को कवर करता है। यह सिलिकॉन से बना होता है और बैरियर की तरह काम करता है। वजाइनल डायाफ्राम प्राप्त करने के लिए आपको अपने हेल्थ केयर प्रोवाइडर से प्रिसक्रिप्शन की जरूरत होती है। इसमें केमिकल होते हैं जो स्पर्म को एग तक पहुंचने से रोकते हैं-
Diaphragm: डायाफ्राम को इस्तेमाल क्यों करना चाहिए? जानें इसके फायदें
प्रेगनेंसी से बचाता है
वेजाइनल 94% तक आपको प्रेगनेंसी (Pregnancy) से बचाते हैं। डायाफ्राम इस्तेमाल करते समय आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप इसे निरंतर इस्तेमाल करें और सही तरीके से इसे इंसर्ट करें। आप इसे अन्य बर्थ कंट्रोल मेथड जैसे कि कंडोम के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि आप प्रेगनेंसी के रिस्क को ज्यादा कम कर सके।अगर आप कंडोम के साथ इसे इस्तेमाल करते हैं तो आप STI जैसी बीमारियों से भी बच सकते हैं।
इस बार-बार इस्तेमाल कर सकते हैं
डायाफ्राम को आप बार-बार इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐसा नहीं है कि आपको सिर्फ एक बार इस्तेमाल करना है और इसे फेंक देना है आप इसे अच्छी तरीके से धोकर दोबारा फिर से 2 साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए इसके कारण यह आपको सस्ता भी रहता है और आपका ज्यादा खर्चा भी नहीं होता है।
यह अस्थाई है
कॉन्ट्रासेप्टिव्स (Contraceptive) दो तरीके के होते हैं। सबसे पहले यह स्थाई होते हैं, जिन्हें आप एक बार इस्तेमाल करने के बाद हटा नहीं सकते हैं। वहीं कुछ कॉन्ट्रासेप्टिव्स अस्थाई रूप से होते हैं। इन्हें आप अपनी मर्जी से हटा सकते हैं और इसके बाद आपकी फर्टिलिटी वापस आ सकती है तो ऐसे में अगर आप डायाफ्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आप कंट्रोल आपके हाथ में मिलता है। आपको कब फर्टिलिटी को रोकना है और कब इसे दोबारा से शुरू करना है
साइड इफेक्ट्स कम होते हैं
डायाफ्राम के साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं जब तक आपको किसी तरीके की कोई समस्या नहीं है। इसके साथ ही इसका आपके मेंस्ट्रूअल साइकिल (Menstrual Cycle) पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। यह हार्मोन प्रोडक्शन में भी दखल अंदाज में नहीं करते हैं क्योंकि यह नॉन हार्मोनल मेथड है जिसके कारण भी इसके साइड इफेक्ट्स दिखाई नहीं देते हैं। इसके कारण इसका आपका वजन पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
महिलाएं सशक्त होती हैं
महिलाओं के लिए डायाफ्राम एक बहुत अच्छी चीज है क्योंकि इससे वो सशक्त बनती हैं। आपको प्रेगनेंसी से बचने के लिए और पार्टनर के उपर निर्भर नहीं रहना पड़ता है। अगर आपका पार्टनर कांट्रेसेप्टिव्स का इस्तेमाल नहीं कर रहा हैं तो इसके नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं। इसके साथ ही आपको इस बात की चिंता नहीं करनी पड़ती कि पार्टनर अगर कंडोम लेकर आना भूल गया तो आपके लिए प्रॉब्लम हो सकती है। आप आराम से डायाफ्राम के साथ इंटरकोर्स को एंजॉय कर सकते हैं।
Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।