Advertisment

आखिर किन कारणों से महिलाओं में ज़्यादा होता है रेस्टलेस जेनिटल डिसऑर्डर?

हैल्थ: यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें महिलाओं को कई सेक्सुअल अराउजल होने पर भी सेक्सुअल अराउजल कम नहीं होता। इसमें महिलाएं बिना यौन संबंध बनाए भी ऑर्गेज्म का अनुभव कर सकती हैं।

author-image
Ruma Singh
New Update
restless genial disorder

(Credit Image- Only My Health)

What Is Restless Genital Disorder? आमतौर पर लोगों का मानना होता है कि जितना अधिक सेक्सुअल अराउजल होता है, उतना उस व्यक्ति का स्वास्थ्य बेहतर रहता है लेकिन वहीं कई लोगों का अपने सेक्सुअल अराउजल पर कंट्रोल रहता है। यानि वह अपने इच्छा के अनुरूप करते हैं। जिसमें वह अपने पार्टनर के जरिए कर रहे हों या खुद ही खुद को सेटिस्फाई कर रहे हों। वहीं कुछ लोगों में बिना वजह होने वाला सेक्सुअल अराउजल काफी गंभीर परेशानी का वजह बन सकता है, क्योंकि यह एक बीमारी का संकेत होता है जो है- रेस्टलेस जेनिटल डिसऑडर। हालांकि यह ज़्यादातर महिलाओं में देखा जाता है।

Advertisment

क्या है रेस्टलेस जेनिटल डिसऑर्डर?

यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें महिलाओं को कई सेक्सुअल अराउजल होने पर भी सेक्सुअल अराउजल कम नहीं होता। इसमें महिलाएं बिना यौन संबंध बनाए भी ऑर्गेज्म का अनुभव कर सकती हैं। उस दौरान ना तो उनमें यौन संबंध बनाने की इच्छा होती है और ना ही किसी के साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाती हैं। इन सब के बावजूद भी वह अचानक ऑर्गेज्म तक पहुंच जाती हैं। अगर इस तरह का लक्षण किसी महिला में है, तो यह कोई आनंद का अनुभव नहीं है बल्कि यह एक अजीब बीमारी है। जिससे उनमें कई शारीरिक और मानसिक समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

रेस्टलेस जेनिटल डिसऑर्डर के लक्षण

Advertisment
  • वजाइना और जेनिटल टिशूज में सेंसेशन का महसूस होना 
  • गीलापन महसूस होना
  • जलन
  • जेनिटल्स में दबाव का महसूस होना
  • चुभन

इससे क्या-क्या परेशानियां आ सकती हैं?

यदि कोई महिला इससे पीड़ित है, तो वो डिप्रेशन, एंग्जाइटी, घबराहट, अनिद्रा, दुख और निराशा से जूझने लगती हैं। जो लोग इसके मरीज होते हैं, वे धीरे-धीरे सेक्स से पूरी तरह से दूर हो जाते हैं, क्योंकि यह रोमांस की वजह नहीं बल्कि यह परेशानी और दर्द का कारण बन जाता है।

Advertisment

किन कारणों से होता है?

यह किन कारणों से होता है, इसका कोई निश्चित कारण आज तक प्रूफ नहीं हो पाया है, लेकिन फिर भी कई रिसर्च में पाया गया है कि सिस्ट का बनना और नर्वस सिस्टम के एक खास हिस्से में मौजूद होने से इलेक्ट्रिक सिग्नल दिमाग को भेजता है। जिससे ब्लैडर और जेनिटल में उत्तेजना महसूस होता है। वहीं इसके पीछे यौन उत्तेजना, एंग्जायटी, मास्टरबेशन और तनाव भी कारण बन सकते हैं।

कैसे करें इसका इलाज?

Advertisment

इसका निश्चित तौर पर कोई इलाज नहीं है, लेकिन कुछ गाइनेकोलॉजिस्ट ने इससे निदान पाने के लिए दवाएं और सिम्पटम मैनेजमेंट की सलाह देते हैं। वही मनोविज्ञान थेरेपी कॉग्निटिव बिहेवियरल से भी इलाज किया जा सकता है।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

Female Sexual Health Sexual Arousal Masterbation Female Sexuality सेक्सुअल एक्टिविटीज
Advertisment