What Is Vulvodynia? महिलाओं को अपने प्राइवेट पार्ट्स को लेकर कुछ खास ध्यान देने की ज़रूरत होती है, क्योंकि सही तौर पर देखभाल नहीं करने से वह कई गंभीर परेशानियों की शिकार हो सकती हैं। अक्सर देखा गया है कि महिलाएं अपने प्राइवेट पार्ट्स से जुड़ी समस्या को लेकर कभी खुलकर बात नहीं कर पाती है। ऐसे में वह नजरअंदाज कर देती है, जिस कारण कई बीमारियों से वह घिर जाती है। इन्हीं में से एक है वजाइना से जुड़ी गंभीर समस्या वुलवोडीनिया। इस बीमारी के कारण महिलाएं अपने प्राइवेट पार्ट्स में काफी दर्द और चुभन की समस्या को अनुभव करती हैं।
क्या है वुलवोडीनिया?
कई बार महिलाओं को अपने प्राइवेट पार्ट्स में दर्द चुभन और जलन जैसी समस्याएं कई कारणों से होती हैं। जिसके लिए वजाइनल इंफेक्शन सहित कई वज़ह जिम्मेदार होते हैं। इसी तरह ये सारी समस्या के पीछे वुलवोडीनिया भी कई बार कारण बनते हैं। वुलवोडीनिया से आप योनि संक्रमण, एसटीडी समेत कई गंभीर बीमारी का शिकार हो सकती हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक वुलवोडीनिया की समस्या योनी क्षेत्र को ज्यादा मात्रा में धोने की वजह से भी होता है। इससे योनि के बाहरी भाग लेबिया, क्लाइटीरिस और वजाइनल ओपनिंग साथ ही यौन संबंध बनाते समय भी काफी दर्द अनुभव होता है।
वुलवोडीनिया का कारण
• स्ट्रेस के कारण
• योनि संक्रमण
• योनि एरिया को ज्यादा धोने से
• फंगल इंफेक्शन की वजह से
• नॉर्मल डिलीवरी के कारण
• नर्व डैमेज होने से
वुलवोडीनिया के लक्षण
• यौन संबंध के दौरान दर्द
• माहवारी के समय परेशानी
• योनि में हमेशा जलन
• योनि में खुजली
• चलते और बैठते वक़्त दर्द महसूस होना
कैसे पाएं इससे निदान?
• सबसे पहले आप इस शिकायत से तभी निदान पा सकते हैं, जब आप अच्छी तरह से अपने वजाइनल हाइजीन का ध्यान रख पाएंगे।
• किसी भी तरह के साबुन जो आपकी योनि में जलन पैदा कर सकते हैं, ऐसी चीज के इस्तेमाल से पहले आप किसी गाइनेकोलॉजिस्ट या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह जरूर लें।
• ऐसे टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करें जो बिना खुशबू वाले हो।
• हमेशा कॉटन के ही अंडरगारमेंट्स को पहनें।
• कॉटन पीरियड पैड या टैम्पोन का इस्तेमाल करें।
• यौन संबंध बनाने के बाद हमेशा ठंडे पानी से अपने योनी एरिया को धोएं।
• योनि को हमेशा साफ और सूखा रखें।
Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।