Condom Precautions: सेक्स के दौरान कंडोम का फटना एक आम बात है। आप यदि यह सोचकर पैनिक हो रहे है की आपका कंडोम फट गया है अब क्या होगा तो सबसे पहले गहरी सांस लें और समझे की आप ऐसे पहले व्यक्ति नहीं है जिसके साथ ऐसा हुआ है, यह किसी के साथ भी हो सकता है। जरूरी नहीं है की रफ़ सेक्स के दौरान ही कंडोम फट जाए यह कई कारणों की वजह से फट सकता है। आपके पार्टनर के गलत साइज का कंडोम इस्तेमाल करने की वजह से या कंडोम को हीट वाली जगह पर रखने की वजह से ऐसा हो सकता है की सेक्स के दौरान वह फट जाए। आपके सामने भी यदि यह समस्या है तो अगले स्टेप्स लेने में यह तरिके आपकी मदद कर सकते।
What To Do If Condom Breaks
1. सिचुएशन समझे
आपको यदि यह महसूस हो गया है की आपका कंडोम फट गया है तो सबसे पहले वही रुक जाएं। उसके बाद सोचें की क्या करना है। पहले यह देखें की कंडोम फटने के टाइम आपकी क्या सिचुएशन थी यदि बीच सेक्स के दौरान आपका कंडोम फटा है तो उसे अपने पार्टनर की बॉडी से बहार निकले और दूसरा कंडोम इस्तेमाल करें। अगर आपको लगता है आप प्रेग्नेंट हो जाएंगी तो तुरंत आई पिल लें।
2. प्रेगनेंसी को लेकर कंसर्न
आपको यदि लगता है की आप प्रेग्नेंट हो जाएंगी तो सेक्स के तुरंत बाद टॉयलेट जाएं, सीट पर बैठकर वजाइनल मसल्स का फाॅर्स नीचे की तरफ लगाएं ऐसा करने से लिंगरिंग एजेकुलेट बहार आ जायेगा। पी करने के लिए फाॅर्स लगाएं यह प्रेग्नेंट होने से रोकता नहीं है मगर वजाइना के आस पास लगी गंद को साफ करेगा। शावर लें या वजाइनल एरिया को हल्के गुनगुने पानी से धोएं। केमिकल सोप इस्तेमाल ना करें यह वजाइनल एरिया में जलन का कारण बन सकता है।
3. इन्फेक्शन होने से रोकें
आप यदि अपने पार्टनर के HIV स्टेटस के बारे में नहीं जानते और कंडोम फटने के बाद कंसर्न है तो सबसे पहले डॉक्टर से कंसल्ट करें वह आपको टेस्ट प्रेफर करेंगे साथ ही STD का टेस्ट भी कराएं क्यूंकि यह टेस्ट के के कोई सिम्टम्स बॉडी में दिखाई नहीं देते इसलिए टेस्ट कराना एक मात्र तरीका है किसी तरह से इन्फेक्शन के बारे में पता करने का और उनसे बचने का।
चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।