First Aid Box: हम सभी के घरों में, वाहनों में और ऑफीसिस में फर्स्ट एट किट या फर्स्ट एड बॉक्स जरूर होता है। किसी भी समय किसी को भी फर्स्ट एड बॉक्स की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में फर्स्ट एड बॉक्स जरूरी हो जाता है। घर में खासतौर से फर्स्ट एड बॉक्स का होना बहुत जरूरी है।
किस तरह का होना चाहिए फर्स्ट एड बॉक्स
फर्स्ट एड बॉक्स का इस्तेमाल बहुत सावधानी से करना चाहिए। इसको घर पर प्रयोग करने के लिए जरूरी है फर्स्ट एड बॉक्स ऐसी जगह पर रखा हो जहां पर डॉयरेक्ट सनलाइट न पहुंचती हो। आपने देखा होगा कि दवाइयों में लिखा होता है कीप इन ए कूल ड्राई प्लेस । ऐसा इसलिए कि दवाइयों के लिए एक मिनीमम टेंपरेचर की बहुत आवश्यकता होती है। इसके साथ ही आपको ध्यान रखना है कि फर्स्ट एड बॉक्स वॉटरप्रूफ हो।
फर्स्ट एड बॉक्स में क्या रखें
फर्स्ट एड बॉक्स में हर वो चीज रखें जिसकी तुरंत आवश्यकता होती है और वो थोड़े अंतराल के लिए कम-से-कम परेशानी में राहत दे दे। जरूरी नहीं कि किसी को तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचाया जा सके। ऐसे में फर्स्ट एड बॉक्स बहुत काम आता है। आइए जानें फर्स्ट एड बॉक्स में क्या रखना जरूरी है :-
थर्मोमीटर, कॉटन एंड बैंडेज
हर बीमारी के लिए पहली जरूरत थर्मोमीटर है। इसके साथ ही फर्स्ट एड बॉक्स मेें कॉटन यानि रुई और बैंडेज यानि पट्टी का होना सबसे पहली जरूरत है। इसके साथ ही पट्टी को काटने के लिए सिजर यानि कैंची की जरुरत पड़ती है। ऐसे में कैंची भी साथ होना बहुत जरूरी है।
पाचन संबंधी दवाएं
फर्स्ट एड बॉक्स में जरूरी है पेट से संबंधित दवाएं मौजूद हों। बहुत बार ज्यादा खाने या अनियंत्रित तापमान के चलते पेट खराब हो जाता है। ऐसे में जरूरी है फर्स्ट एड बॉक्स में पाचन संबंधी दवाएं हों। इसके लिए हाजमे से संबंधित और दस्त से संबंधित दवाएं जरूरी हैं।
सिर दर्द दवाएं और पेन किलर
इसके साथ ही जरूरी है कि फर्स्ट एड बॉक्स में सिर दर्द से संबंधित बाम या लोशन रखा हो। ज्वाइंट पेन और अन्य दर्द से जुड़ी दवाएं हों। ऐसे ही खांसी-जुकाम और बुखार से संबंधित दवाओं का होना भी जरूरी है। फर्स्ट एड बॉक्स में पेन किलर भी रखना उचित है।
एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल क्रीम
कई बार बिना कारण चोट लग जाती है जिसके लिए एंटीसेप्टिक क्रीम बहुत फायदा करती है। ऐसे ही बहुत बार त्वचा संबंधित समस्याएं भी पैदा हो जाती हैं जिनके लिए एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल क्रीम की आवश्यता पड़ती है। ऐसे में जरूरी है इन क्रीमों को फर्स्ट एड बॉक्स में जरूर रखें।
इस तरह आप अपने घर के लिए फर्स्ट एड बॉक्स बना सकते हैं। फर्स्ट एड बॉक्स के लिए सावधानी योग्य बात ये है कि इसमें रखी दवाओं की समय-समय पर ऐक्सपायरी डेट चेक करते रहें। ऐक्सपायर्ड दवाओं का फर्स्ट एड बॉक्स में होना खतरा पैदा कर सकता है। फर्स्ट एड बॉक्स इस तरह आपके बहुत काम आ सकता है।