Advertisment

Cervical Cancer: क्यों है HPV Screening करवाना महत्वपूर्ण?

सर्वाइकल कैंसर एक बहुत ही खतरनाक किस्म का कैंसर है जो कि अगर सही और जल्दी जांच लिया जाए तो उससे बचा भी जा सकता है। HPV Screening इसलिए ही की जाती है ताकि सर्वाइकल कैंसर की पहचान जल्द से जल्द की जा सके।

author-image
Ayushi Jha
New Update
Cervical cancer

(Image source: Cleveland Clinic, The Indian Express)

Why Is HPV Screening Medical Tests Important?: हाल ही में हुई पूनम पांडे द्वारा अपने मौत की नकली ख़राब का हुरदंग पुरे देश में तेज़ी से फैला था जिसमे बाद में पता चला कि वो और उनकी टीम सर्वाइकल कैंसर के लिए अवेयरनेस फैला रही थी। हालाकि उनका तरीका बहुत ही असामान्य थी लेकिन हमें बात की जड़ को नहीं इग्नोर करना चाहिए। सर्वाइकल कैंसर एक बहुत ही खतरनाक किस्म का कैंसर है जो की अगर सही और जल्दी जांच लिया जाए तो उससे बचा भी जा सकता है। HPV Screening इसलिए ही की जाती है ताकि सर्वाइकल कैंसर की पहचान जल्द से जल्द की जा सके। डॉक्टर्स के मुताबिक 30 साल के उम्र होने के बाद, यह स्क्रीनिंग ज़रूर करवानी चाहिए ताकि अगर कोई भी टट्यूमर या कैंसर निकलता है तो उसका जल्दी इलाज किया जाए। आइये जाने क्यों है HPV Screening करवाना बेहद ज़रूरी। 

Advertisment

क्यों है HPV Screening करवाना महत्वपूर्ण?

1. HPV इन्फेक्शन का जल्दी जांच हो जाना: इस टेस्ट के द्वारा किसी भी तरह की इन्फेक्शन जो सर्विक्स में भी हो सकती है, जांच करते में दिख जाता है और उसका जल्दी इलाज कराया जा सकता है। 

2. सर्वाइकल कैंसर होने से बचाव: सर्वाइकल कैंसर अर्ली स्टेजेस पर इलाज से ठीक कराया जा सकता है, इसलिए अपने शरीर के बारे में यह जानकारी इक्कट्ठा करके रखें। 

Advertisment

3. कैंसर से मौत होने के रेट को कम करने की कोशिश: कैंसर से बढ़ती मोर्टेलिटी रेट को कम करने के लिए यह स्क्रीनिंग समय समय पर करा लेनी चाहिए ताकि ज़्यादा से ज़्यादा जानों को बचाया जा सके। 

4. अपने शरीर के बारे में जागरूक बनाने के लिए: अपने शरीर को समझना और जानना बहुत ज़रूरी है। कईं लोगो को इस बीमारी के बारे में पता भी नहीं होता ख़ास कर के खुद महिलाओं को। उनको इससे रूबरू करना बेहद ज़रूरी है। 

5. बेहतर इलाज का मिलना: जब आपके बीमारी का सही तरीके से जांच कर लिया जाता है, तो आपको पहले से मिल रही इलाज से बेहतर इलाज और विकल्प मिलेंगे अपने शरीर को ठीक करने के लिए। 

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

Medical Tests HPV Screening
Advertisment