Advertisment

Health Tips: थायराइड कंट्रोल करने के लिए महिलाएं अपना सकती हैं ये उपाय

थायराइड महिलाओं में होने वाली एक आम मगर गंभीर समस्या है। शरीर में थायराइड हार्मोन के लेवल में असंतुलन होने के वजह से ये समस्या होती हैआइए इस लेख से जानें की कैसे थायराइड को कंट्रोल किया जा सकता है।

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
thyroid).png

(Image Source- Freepik)

To Control Thyroid: थायराइड महिलाओं में होने वाली एक आम मगर गंभीर समस्या है। थायराइड वैसे तो महिला और पुरष दोनों को ही प्रभावित करता है लेकिन थायराइड महिलाओं में कुछ ज्यादा ही देखा जाता है। शरीर में थायराइड हार्मोन के लेवल में असंतुलन होने के वजह से ये समस्या होती है ये शरीर में कई तरह की क्रियाओं को मैनेज करता है और थायराइड की समस्या होने की वजह से कई गंभीर समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। आइए इस लेख से जानें की कैसे थायराइड को कंट्रोल किया जा सकता है।

Advertisment

थायराइड कंट्रोल करने के लिए महिलाएं अपना सकती हैं ये उपाय

हेल्दी डाइट

थायराइड से पीड़ित महिलाओं को अपनी डाइट का खास ध्यान रखना चाहिए, ऐसे में उन्हें जीरा, धनिया, हरी पत्तियां, खजूर, अनाज, नारियल पानी आदि शामिल करना चाहिए। हेल्दी और संतुलित डाइट का सेवन थायराइड को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है।

Advertisment

व्यायाम

थायराइड से पीड़ित महिलाओं को नियमित व्यायाम करना चाहिए ये थायराइड को संतुलित रखने में मदद कर सकता है। स्ट्रेस नही लेना चाहिए, मेडीटेशन भी जरूरी है और योग भी आप अभ्यास थायराइड को कंट्रोल करने में मदद कर सकता हैं।

चेकअप

Advertisment

थायराइड से पीड़ित महिलाओं को नियमित रूप से जांच और डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए और जो भी वो दवा दे टाइम पर लेनी चाहिए ऐसे भी आप थायराइड को कंट्रोल कर सकती है।

पर्याप्त नींद

थायराइड से पीड़ित महिलाओं को रोज़ाना 7 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए ऐसे हार्मोन को संतुलित रखने में मदद मिलती है। अगर नींद किसी वजह से ना आए तो थोड़ा टहल लें या मेडिटेशन से भी मदद मिलती है।

Advertisment

शराब और धूम्रपान

यदि आप शराब या धूम्रपान करते हैं तो आपके हार्मोन का बैलेंस बिगड़ सकता है तो आपको ये कम करना चाहिए इससे थायराइड को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

thyroid Control
Advertisment