Women Should Try These Things On Bed: हमारे समाज में आज भी सेक्स के बारे में लोगों के पास ज्यादा जानकारी नहीं है। उनके हिसाब से यह सिर्फ एक बच्चे पैदा करने का जरिया है, इसके आगे यह कुछ नहीं हैं। यह सेक्स का सिर्फ एक पहलू है। इससे आपको काफी हेल्थ बेनिफिट्स भी मिलते हैं और आप की मेंटल हेल्थ पर भी पॉजिटिव प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही पार्टनर के साथ भी संबंध मजबूत होते हैं और रिश्ते में इंटिमेसी आती है। अगर आपकी सेक्स लाइफ बोरिंग हो गई है और उसमें कुछ नया नहीं है तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप अपनी सेक्स लाइफ को रोमांटिक बना सकते हैं-
Sex Life को बढिय़ा बनाने के लिए बेड पर ट्राई करें ये चीजें महिलाएं
फ्लेर्वड कंडोम (Flavoured Condoms)
फ्लेर्वड कंडोम, दूसरे कंडोम से अलग होते हैं। यह मुख्य तौर पर ओरल सेक्स के लिए होते हैं ताकि इसे आनंददायी बनाया जा सके। यह बहुत सारे फ्लेवर्स में मौजूद होते हैं जैसे स्ट्रॉबेरी, वेनिला और चॉकलेट आदि। सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है क्योंकि STI का खतरा बना रहता है। ऐसे में अगर आप फ्लेर्वड कंडोम का इस्तेमाल करते हैं तो आप सेक्स को एंजॉय भी कर पाएंगे और सुरक्षित भी रहेंगे। इन्हें इस्तेमाल करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह आपको प्रॉपर फिट होने चाहिए जिसका मतलब है इसका साइड न ही बड़ा और न ही छोटा होना चाहिए। इसके साथ ही इनका इस्तेमाल वजाइनल और एनल सेक्स के लिए नहीं करना चाहिए। इससे आपको इंफेक्शन हो सकती है।
अलग- अलग पोजीशंस (Explore New Positions)
अगर आप भी अपनी सेक्स लाइफ से निराश हैं या फिर आपको कुछ नया नहीं मिल रहा है तब आपको अलग-अलग सेक्स पोजीशंस को इस्तेमाल करना चाहिए। प्लेजर को प्राप्त करने के लिए बहुत सारी सेक्स पोजीशंस हैं। यह आपको ढूंढना है कि आपके लिए क्या काम करता है और किसमें आपको ज्यादा मजा आता है। सेक्स पोजिशन को एक्सप्लोर करने से आपको प्लेजर के अलग-अलग तरीके मिलेंगे जिससे आपकी सेक्स लाइफ में रोमांस बढ़ेगा। यह खुद को ढूंढने जैसा है कि आपकी बॉडी के लिए क्या अच्छा है और आपके रिश्ते के लिए क्या सही है। अगर आपके लिए कोई पोजीशन काम नहीं कर रही तो यह बिल्कुल ठीक है क्योंकि जरूरी नहीं कि हर पोजीशन आपके लिए आपके बढ़िया हो। वह आपको ढूंढना पड़ेगा।
फोरप्ले (Foreplay)
फोरप्ले आपको किसी भी सेक्सुअल एक्टिविटीज से वार्म अप करता है। इसका कोई फिक्स्ड रूल नहीं होता है। यह हर व्यक्ति के लिए अलग हो सकता है। इससे आप अपने पार्टनर के साथ कंफर्टेबल होते हैं और उनके बारे में जानते हों। इसमें एक-दूसरे को किस करना, गले मिलना, टच करना और बातें करना आदि शामिल हैं। इससे सेक्स ज्यादा मजेदार बनता है और पेन भी कम होती। इससे आपकी पार्टनर के साथ इंटिमेसी बनती है और आप उनके नजदीक आते हो।
मसाज (Massage)
सेक्स से पहले या सेक्स के दौरान एक दूसरे को मसाज करना काफी रिलैक्सिंग हो सकता है। इससे भी आपके संबंधों में मिठास आएगी। जब आप अपने पार्टनर को टच करते हैं तब आपके बीच में एक रियल कनेक्शन पैदा होता है जो अपना प्रभाव आपके दिमाग और बॉडी दोनों पर छोड़ता है। आप अपने आसपास एक ऐसा माहौल बना सकते हैं जो आपको अच्छा महसूस करवाए जैसे मसाज करते अपने आसपास कैंडल लगा सकते हैं या फिर अच्छी fragrance का प्रबंध कर सकते हैं। आप उनके पॉइंट्स के ऊपर मसाज करें जिससे उन्हें अच्छा महसूस हो और उन्हें प्लेजर मिले।
Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।