Advertisment

जानें Sex के दौरान फीडबैक क्यों जरुरी?

सबसे बड़ा सवाल यह है कि सेक्स के दौरान फीडबैक का क्या रोल है? फीडबैक के कारण आप सेक्स को बहुत ज्यादा इंजॉय कर सकते हैं। इससे आप पार्टनर के बारे में भी ज्यादा जान पाएंगे।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Sex during pregnancy

File Image

Why Feedback Is Important During Sex? सेक्स एक ऐसी एक्टिविटी है जिसके बारे में लोग बहुत कम बात करते हैं। हर व्यक्ति को एंजॉय करना चाहता है लेकिन इससे जुड़ी गलतफहमियां या फिर मिथकों के कारण ऐसा हो नहीं पाता है। बहुत सारे लोगों को लगता है कि सेक्स के दौरान बात नहीं कर सकते हैं या फिर इसके दौरान दर्द होना लाजमी है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि सेक्स के दौरान फीडबैक का क्या रोल है? फीडबैक के कारण आप सेक्स को बहुत ज्यादा इंजॉय कर सकते हैं। इससे आप पार्टनर के बारे में भी ज्यादा जान पाएंगे। चलिए जानते हैं कि सेक्स के दौरान कैसे आप पार्टनर को फीडबैक दे सकते हैं?

Advertisment

Sex के दौरान फीडबैक क्यों जरुरी?

सबसे पहला सवाल आपके मन में यह होगा कि फीडबैक क्यों जरूरी है? फीडबैक इसलिए जरूरी है ताकि आप पार्टनर के प्लेजर को भी प्रायोरिटी दे सकें और खुद भी सेक्स को एंजॉय कर सके। इससे आपके बीच में कम्युनिकेशन गैप नहीं रहता। आप खुद को आइसोलेट महसूस नहीं करते और आप माहौल को सहज बनाते हैं।  आपके बीच में कोई झिझक नहीं होती और इंटिमेसी बढ़ती है। आप एक दूसरे की फीलिंग्स की रिस्पेक्ट करते हैं जिससे आपके रिश्ते में भी मधुरता आती है।

सेक्स के दौरान फीडबैक देते समय आप स्पेसिफिक रहने की कोशिश करें। आप पार्टनर को बताएं कि आपको किस चीज में क्या अच्छा लगता है और किस में नहीं। इससे पार्टनर को यह पता लगेगा कि उसे उसे क्या करना है और क्या नहीं। सेक्स करते समय आप पार्टनर को सजेशन दे सकते हैं कि उन्हें यह ट्राई करना चाहिए। ऐसे में आप बहुत कुछ नया ट्राई कर सकते हैं और खुद को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको सेंसेशन के ऊपर भी ध्यान देना चाहिए और पार्टनर को तुरंत बताना चाहिए कि आपको किस सेंसेशन में ज्यादा मजा आ रहा है। इसके साथ ही आप उनसे भी पूछे कि उन्हें कैसा लग रहा है। पार्टनर को नॉनवर्बल फीडबैक भी दे सकते हैं जैसे आप कुछ आवाजें निकाल सकते हैं या फिर आपके चेहरे के हाव-भाव भी पार्टनर को बहुत कुछ बता सकते हैं।

Advertisment

सेक्स के दौरान फीडबैक देने के साथ-साथ आपको सेक्स के बाद भी पार्टनर के साथ बात करनी चाहिए। आपको बताना चाहिए कि सेक्स के दौरान क्या एंजॉय किया और किन चीजों में आप दोनों इंप्रूव कर सकते हैं। इससे पार्टनर सेक्स के बाद अकेला नहीं फील करेगा या फिर वे अपने मन में चीजों के बारे में नहीं सोचेगा। उसके काफी डाउट क्लियर हो जाएंगे क्योंकि बहुत सारे लोग पार्टनर के साथ सेक्स होने के बाद डिस्कनेक्ट हो जाते हैं।

sexual pleasure Sex pleasure feedback Female Pleasure
Advertisment