ISSF World Cup 2025 में सिफ्त कौर समरा ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल

ISSF वर्ल्ड कप में सिफ्त कौर समरा ने भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल 4 अप्रैल, 2025, ब्यूनस आयर्स में, महिलाओं की 50 मीटर राइफल में जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल में 8 लोग पहुंचे थे।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Sift Kaur Samra

Photograph: (NewsDrum)

Sift Kaur Samra's Golden Moment: ISSF वर्ल्ड कप में सिफ्त कौर समरा ने भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल 4 अप्रैल, 2025 को ब्यूनस आयर्स में, महिलाओं की 50 मीटर राइफल में जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल में 8 लोग पहुंचे थे। सिफ्त ने धीमी शुरुआत की लेकिन बाद में अपनी सूझबूझ और कौशल से गोल्ड मेडल जीत लिया। चलिए गेम और निजी जीवन के बारे में जानते हैं-

Advertisment

ISSF World Cup 2025 में सिफ्त कौर समरा ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल 

शुक्रवार को सिफ्त कौर समरा ने 4 अप्रैल, 2025 को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में ISSF वर्ल्ड कप में महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3P) फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। शुरूआत में उनकी रफ्तार कम थी और 7.2 अंक पीछे थीं, लेकिन प्रोन और स्टैंडिंग पोजीशन में कमाल की वापसी करते हुए। उन्होंने 458.6 अंक हासिल किए। क्वालीफिकेशन राउंड में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। सिफ्त ने 590 अंक के साथ क्वालीफिकेशन में टॉप किया था।

Advertisment

23 वर्षीय सिफ्त कौर ने 458.6 के स्कोर के साथ अपना पहला वर्ल्ड कप गोल्ड जीता। वहीं जर्मनी की अनीता मैंगोल्ड ने 455.3 पॉइंट्स के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया। कजाकिस्तान की अरीना अल्तुखोवा (445.9) तीसरे स्थान पर रहीं। सिफ्त की यह जीत भारत के लिए सीजन का पहला गोल्ड मेडल लेकर आई।

निजी जीवन के बारे जानिए 

Advertisment

एशियन गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट सिफ्त कौर का संबंध पंजाब से है। उनकी उम्र 23 साल है। उन्होंने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। एशियन गेम्स हांग्जो, चीन 2023 सिंगल इवेंट में महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन गोल्ड मेडल भी जीता और वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। इसके साथ ही उन्होंने टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था। सिफत पेरिस ओलंपिक में पहुंची थीं लेकिन उनके हाथ कोई मेडल नहीं लगा था। नेशनल गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता हुआ है। शूटर सिफ्त कौर समरा ने जर्मनी के म्यूनिख में IFFS वर्ल्ड कप 2024 में महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में ब्रोंज मेडल जीता।