ICC Women Rankings Latest Update, Deepti Sharma Seals A Spot By Her Tremendous Performance: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के द्वारा जारी की गई वूमेंस क्रिकेटर्स की लेटेस्ट रैंकिंग में कुछ बदलाव नजर आया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने अपनी रैंकिंग में बेहतरीन परफॉर्मेंस के द्वारा दूसरा स्थान प्राप्त किया है। दीप्ति शर्मा ने लगातार बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। राइट आर्म फास्ट बॉलर रेणुका सिंह ठाकुर ने लंबी छलांग लगाते हुए दसवें पायदान पर अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। दीप्ति अब पाकिस्तान की लेफ्ट आर्म ऑफ़ स्पिनर सादिया इकबाल के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हैं।
दीप्ति की इस छलांग में एक अहम भूमिका साउथ अफ्रीका की स्पिनर की भी है क्योंकि वह दूसरे पायदान से खिसक कर 5th पायदान पर पहुंच गई। साउथ अफ्रीका की स्पिनर नोनकुलूलेकू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों में मात्र एक विकेट चटकाया जिस कारण उन्हें अपनी रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है।
भारतीय बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में क्या नया बदलाव देखने को मिला? (A Look At The Recent Changes In Batsman Rankings)
आईसीसी की हाल ही में जारी की गई रैंकिंग्स में अगर भारतीय बल्लेबाजों की बात की जाए तो भारत की वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना ने अपना चौथा पायदान बरकरार रखा है। इसके साथ जेमिमा, शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर 13th, 16th, 17th पायदान पर बरकरार हैं। भारतीय टीम और उनके फैंस को आने वाले मैचो में अपने स्टार खिलाड़ियों से इससे बेहतर और उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वूमेन'स वर्ल्ड कप जो सितंबर में खेला जाएगा उसे ध्यान में रखते हुए भारतीय खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को और भी बेहतर करना चाहेंगे।
क्या शेड्यूल रहेगा वूमेन'स क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप से पूर्व? (What Is The Schedule For Indian Women's Cricket Team Ahead Of The World Cup)
फरवरी में शुरू होने वाली वूमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र का हर क्रिकेट फैन को बेसब्री से इंतजार है। वूमेन'एस क्रिकेट लीग के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम 7 महीने तक कोई भी मैच नहीं खेलने वाली है और अपना पूरा ध्यान वर्ल्ड कप की तैयारियों पर केंद्रित होगा। ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली T20 में 2-1 की हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को और भी ज्यादा विचार विमर्श कर टीम के तालमेल और क्षेत्ररक्षण पर काम करने की आवश्यकता है। भारतीय महिला क्रिकेटर्स अपनी रैंकिंग में सुधार लाने के साथ अपनी टीम को हर क्षेत्र में मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। वर्ल्ड कप से पूर्व कोई भी इंटरनेशनल मैच न होने के कारण देखना दिलचस्प होगा कि किस प्रकार भारतीय टीम अपनी कमजोरियों से निजात पाती है और बल्लेबाजी, गेंदबाजी एवं क्षेत्ररक्षण हर क्षेत्र में अद्भुत प्रदर्शन करती है।