Advertisment

Olympics 2024: क्या भारतीय महिला हॉकी टीम पहुंच पाएगी प्लेऑफ में?

भारतीय महिला हॉकी टीम को गुरुवार को जर्मनी के साथ हो रहे ओलंपिक 2024 के क्वालीफायर्स मैच में 4-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम का तीसरे पायदान के लिए जापान के साथ मुकाबला होगा और इस मैच का नतीजा तय करेगा भारत की ओलंपिक जर्नी को।

author-image
Neha Dixit
New Update
Hockey India

(Image Credits: Hockey India)

Can Indian Women's Hockey Team Secure Paris Ticket: भारतीय महिला हॉकी टीम का गुरुवार को जर्मनी से ओलंपिक 2024 क्वालीफायर्स के मैच में सामना हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में भारत को जर्मनी के हाथों 4-3 से हार का सामना करना पड़ा। अब भारतीय टीम की पेरिस की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है। भारतीय टीम को तीसरे पायदान और प्लेऑफस खेलने के लिए जापान का सामना करना होगा। इस मैच का नतीजा यह निर्धारित करेगा कि भारत को जीत के साथ पेरिस का टिकट मिलेगा या निराशा हाथ लगेगी। भारत बनाम जर्मनी का यह मैच 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ इसके पश्चात पेनल्टी शूटआउट के जरिये मैच का नतीजा निकाला गया जिसमें भारत को जर्मनी से 4-3 से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment

Olympics 2024: भारत बनाम जर्मनी मैच के 60 मिनट रहे बेहद रोमांचक

इंडिया बनाम जर्मनी के बीच गुरुवार को हुआ क्वालीफायर मैच बेहद ही रोमांच भरा रहा। भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी सुपरस्टार यह मैच देखने रांची पहुंचे। राष्ट्रगान पूरा होते ही मैच का पहला क्वार्टर शुरू हुआ और इसी के साथ शुरू हुआ इस मैच का रोमांच और सस्पेंस। भारतीय टीम की दीपिका ने पहला क्वार्टर खत्म होने के कुछ मिनट पहले ही लाजवाब गोल करके भारतीय टीम को 1-0 की बड़ा दिल दी इसके बाद दूसरे क्वार्टर में जर्मनी की स्टार खिलाड़ी शार्लोट ने अपनी टीम के लिए एक बेहतरीन गोल स्कोर किया और दोनों टीम में 1-1 की बराबरी पर आ गई। 3rd क्वार्टर में रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया जब दोनों ही टीमें में एक भी गोल नहीं स्कोर कर सकी। 4th क्वार्टर की शुरुआत में जर्मनी ने भारत पर दो एक की बढ़त ले ली भारतीय स्टार खिलाड़ी इशिका ने चौथा क्वार्टर खत्म होने के कुछ मिनट पहले ही एक गोल कर कर दोनों टीमों का स्कोर दो-दो की बराबरी पर ले आई। मैच के साथ में समाप्त होते ही और भारत और जर्मनी दोनों ही टीमें दो-दो की बराबरी पर थी अब मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से लिया जाना था।

पेनल्टी शूटआउट में जर्मनी ने भारत को 4-3 से हराया

Advertisment

अब मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट के द्वारा लिया जाना था जिसमें भारत और जर्मनी दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को कड़ी चुनौती दी। भारत और जर्मनी दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने 3-3 गोल करे और पेनल्टी शूटआउट बराबरी पर आ गया इसके पश्चात सडन डेथ राउंड में जर्मनी ने गोल कर 4-3 से जीत हासिल कर ली।

भारतीय टीम ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

भारतीय टीम ने पूरी प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन दिखाया फिर चाहे वह मैच में लीड लेकर डोमिनेट करने से हो या मैच में पीछे होने के बावजूद जीत हासिल करना। भारतीय खिलाड़ियों का हार्ड वर्क, डेडीकेशन और इस खेल को लेकर उनका पैशन साफ नजर आया। अब भारतीय टीम का सामना होगा डू और डाय मैच में जापान से और उनकी नज़रें होगी पेरिस की टिकट पर।

Olympics 2024 Indian Women's Hockey
Advertisment