/hindi/media/media_files/2025/03/10/W4DR65BqjzIFFJyUfRVy.png)
Photograph: (X/The Khel India)
India Wins Asian Womens Kabaddi Championship 2025: भारतीय महिला खिलाड़ियों ने एशियाई कबड्डी चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है। शनिवार को फाइनल मुकाबला भारत और ईरान के बीच हुआ, जहां भारत ने अपने खिताब को डिफेंड करते हुए ईरान को हराकर जीत हासिल की। 2025 में एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप का छठा एडिशन था और भारत पांच बार चैंपियन बन चुका है। चलिए पूरी खबर जानते हैं-
INDIA IS ASIAN KABADDI CHAMPIONS 🏆
— The Khel India (@TheKhelIndia) March 8, 2025
Indian Women's Team defeated Iran 🇮🇷 32-25 in the Final Match at their home to clinch the 6th Asian Kabaddi Championship Title.
- 5th Asian Title for Women's Team 🇮🇳
Special Gift by our Women's Team to all the incredible women of India 🙌❤️ pic.twitter.com/GweRqnxoLI
Asian Kabaddi Championship: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ईरान को हराकर पांचवीं बार जीता खिताब
8 मार्च 2025 को भारत और ईरान के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें भारत ने जीत हासिल की। यह मुकाबला ईरान की राजधानी तेहरान में हुआ। इस तरह भारत ने ईरान को उनके घर में ही हरा दिया। भारतीय महिला टीम ने ईरान को 32-25 से हराकर छठी एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब जीता। आखरी बार यह टूर्नामेंट 2017 में हुआ था। अब 8 साल बाद इसे ईरान में आयोजित किया गया था।
दो ग्रुप में टीमों को बांटा गया
कुल 7 टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा थीं और इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया। ग्रुप ए में भारत के साथ थाईलैंड, बांग्लादेश और मलेशिया की टीमों को शामिल किया गया। वहीं ग्रुप बी में ईरान, ईराक और नेपाल की टीमें शामिल थीं। 2025 में हुए इस टूर्नामेंट में, भारत ने ग्रुप स्टेज पर सभी मुकाबलों में जीत हासिल की। यह टूर्नामेंट 3 दिन तक चला।
पांच बार चैंपियन
इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2005 में हुई और इसे हैदराबाद में आयोजित किया गया। इसके साथ ही तेहरान में इस टूर्नामेंट को दो बार आयोजित किया जा चुका है। इससे पहले तेहरान में इस टूर्नामेंट को 2007 में किया गया था। भारत पांच बार इस चैंपियनशिप को जीत चुका है और 2016 में दक्षिण कोरिया ने एक बार फाइनल में जीत हासिल की थी।