IPL 2025: आज से शुरू हो रहा है क्रिकेट का महोत्सव, जानें सभी डिटेल्स

आईपीएल की लीग की शुरुआत आज से होने जा रही है और टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई, 2025 को खेला जाएगा। लीग स्टेज के मैच 22 मार्च, 2025 से 18 मार्च 2025 तक चलेंगे। चलिए IPL से जुड़ी सभी डिटेल्स जानते हैं-

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
IPL 2025

Photograph: (IPL 2025/X)

Indian Premier League 2025: साल के इन दिनों में हर क्रिकेट फैन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का इंतजार रहता है। 2025 के लिए यह इंतजार आज खत्म हो जाएगा क्योंकि 22 मार्च, 2025 से आईपीएल के 18वें एडिशन की शुरुआत होने जा रही है। इस बार यह टूर्नामेंट काफी रोमांचक होगा क्योंकि 10 टीमें इसमें भाग ले रही हैं। इस सीजन का पहला मैच आज शाम को 7:30 बजे कोलकाता और बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके साथ ही शाम को 6:00 बजे ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत होगी जिसमें कई सितारे शिरकत करेंगे। चलिए IPL से जुड़ी सभी डिटेल्स जानते हैं-

Advertisment

आज से शुरू हो रहा है क्रिकेट का महोत्सव, जानें सभी डिटेल्स 

ओपनिंग सेरिमनी और मैच

Advertisment

आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत आज से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम से शुरू होगी। इस ओपनिंग सेरेमनी में कई सितारे शिरकत करेंगे जैसे बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी, सिंगर श्रेया घोषाल और सिंगर करण औजला परफॉर्म करेंगे। इसके साथ ही ओपनिंग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। इस मैच में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे और और बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार रहेंगे।

Advertisment

शेड्यूल ऑर वेन्यू

आईपीएल की लीग की शुरुआत आज से होने जा रही है और टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई, 2025 को खेला जाएगा। लीग स्टेज के मैच 22 मार्च, 2025 से 18 मई, 2025 तक चलेंगे। इस दौरान कुल 70 मैच 13 वेन्यू पर खेले जाएंगे। इस लीग में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं और हर टीम की तरफ से 14 मैच खेले जाएंगे। 

Advertisment

Indian Premier League का फॉर्मेट

नॉकआउट स्टेज की शुरुआत मंगलवार, 20 मई को शुरू होगी। इसमें चार मैच खेले जाएंगे-क्वालीफायर, एलिमिनेटर-1, एलिमिनेटर-2 और फाइनल। फाइनल रविवार, 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा।
टीमों को पाँच-पाँच के दो ग्रुप्स में बाँटा जाएगा। 

पॉइंट टेबल में टॉप 4 टीमें प्ले-ऑफ में जाएंगी। ग्रुप में पहले और दूसरे नंबर की टीमें 20 मई को 'क्वालीफायर 1' में फाइनल में जगह बनाने के लिए आपस में खेलेंगी। तीसरे और चौथे नंबर की टीमें 21 मई को 'एलिमिनेटर' में भिड़ेंगी। 'एलिमिनेटर' जीतने वाली टीम फाइनल में दूसरी जगह के लिए 'क्वालीफायर 1' हारने वाली टीम से मुकाबला करेगी।

Advertisment

आईपीएल की स्ट्रीमिंग कहां होगी?

क्रिकेट फैंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

IPL में इस बार क्या नया?

Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सीजन में पहली बार प्लेयर्स को सैलरी के अलावा मैच फीस भी मिलने जा रही है। इसका मतलब है कि एक प्लेयर को जितने में खरीदा है, उसके साथ-साथ हर मैच के हिसाब से भी पैसे दिए जाएंगे। इसके साथ ही इस बार पांच टीमों को नए कप्तान मिले हैं। इस लीग में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें से 9 के कप्तान भारतीय हैं और हैदराबाद के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League 2025 IPL