Advertisment

U19 World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हैदराबाद में हुआ भव्य स्वागत

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर 2025 आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप जीतकर टाइटल को सफलतापूर्वक अपने नाम किया। इस जीत ने भारत को लगातार दूसरा खिताब दिलाया।

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
World Cup

Image Credit: X/Narendra Modi

Indian Women Cricketers Receive Starry Welcome in Hyderabad: 2 फरवरी, 2025 को बयूमास ओवल, कुआलालंपुर, मलेशिया में महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने फाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला जिसमें भारत ने जीत हासिल की। अब महिला क्रिकेट टीम का भारत पहुंचने पर हैदराबाद में भव्य स्वागत किया गया। ऐसे में फैंस स्वागत के लिए भारी संख्या में पहुंचे।

Advertisment

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हैदराबाद में हुआ भव्य स्वागत 

मलेशिया से भारत पहुंचने पर हैदराबाद एयरपोर्ट पर फैंस क्रिकेट टीम का स्वागत करने के लिए पहुंचे जहां पर क्रिकेट खिलाड़ियों ने मीडिया से बातचीत की।

Advertisment

जी कमलिनी ANI को बताती हैं, "यह अद्भुत था। हम इस मौके का इंतजार कर रहे थे... फाइनल का हिस्सा बनना रोमांचक था... मैं अपने माता-पिता के बिना कुछ भी नहीं हूं...

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट गोंगडी त्रिशा कहती हैं, "यह मेरे लिए एक खास पल है- दो बार विश्व कप जीतना और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनना। मैंने अपने पिता की वजह से क्रिकेट खेलना शुरू किया। मैं अपने माता-पिता के बिना यहां नहीं होती। मैं (खिताब) और 100 रन (स्कोर करना) उन्हें समर्पित करना चाहती हूं। भारतीय क्रिकेटर मिताली राज मेरी आदर्श हैं..."

Advertisment

द्रिथी केसरी ने ANI से बातचीत करते हुए कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि हमारा देश टॉप पर है, हमारा देश दो बार जीता है। जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है, विराट कोहली ने मुझे प्रेरित किया है। मेरा परिवार मेरी रीढ़ रहा है। इसका सारा श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है।"

Advertisment

भारत की वर्ल्ड कप जीत पर प्रधानमंत्री ने कहा 'नारी शक्ति पर बहुत गर्व'

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर 2025 आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप जीतकर टाइटल को सफलतापूर्वक अपने नाम किया। इस जीत ने भारत को लगातार दूसरा खिताब दिलाया। दक्षिण अफ्रीका की महिला अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 82 रनों पर आउट हो गई।

उन्होंने भारतीय टीम को 83 रनों को टार्गेट दिया। 83 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने मात्र 11.2 ओवर में एक विकेट खोकर जीत हासिल की। ओपनर बल्लेबाज गोंगडी त्रिशा ने 34 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाकर भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई।

Advertisment

गोंगडी त्रिशा ने किया शानदार प्रदर्शन 

क्रिकेट खिलाड़ी गोंगडी त्रिशा ने ICC U19 महिला T20 विश्व कप 2025 में अपना बेहरीन प्रदर्शन किया। उन्हें 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' चुना गया है। उन्होंनें 7 पारियों में 309 रन बनाए। इसके साथ ही उन्हें फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया। फाइनल मैच में उन्होंने 43 रनों के साथ-साथ 3 विकेट लिए। उन्होंने बैटिंग के साथ-साथ बोलिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया।

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

हमें अपनी नारी शक्ति पर बहुत गर्व है! ICC U19 महिला T20 विश्व कप 2025 में विजयी होने के लिए भारतीय टीम को बधाई। यह जीत हमारी बेहतरीन टीमवर्क के साथ-साथ दृढ़ संकल्प और धैर्य का परिणाम है। यह कई उभरते एथलीटों को प्रेरित करेगी। टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएँ।

Advertisment

अमित शाह ने भी खुशी प्रगट की 

हमारी बेटियाँ हमारा गौरव हैं। ICC U19 महिला T20 विश्व कप 2025 में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई। आपने भारत की अदम्य क्रिकेट प्रतिभा को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया है और युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त किया है।

Women cricket Cricket team 5 best female cricketers Cricket World Cup First Indian Female Cricket Pitch Curator Cricketer
Advertisment