/hindi/media/media_files/2025/04/16/rVA4A9t2OJ1z0sgPuZ9V.png)
Photograph: (X/Khel India )
ISSF विश्व कप 2025 के पहले चरण में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय निशानेबाज अब लीमा में होने वाले विश्व कप के दूसरे चरण में बढिया प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विश्व कप का पहला चरण ब्यूनस आयर्स में आयोजित हुआ था, जिसमें भारत ने कुल आठ मेडल जीते थे। इनमें से चार गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रोंज थे। इस चरण में मनु भाकर का प्रदर्शन साधारण रहा था, लेकिन अब लीमा में सभी की नजरें उन पर टिकी हैं। मनु ने इस बार सिल्वर पदक जीतकर अपनी वापसी की मजबूत शुरुआत की है। वहीं सुरुचि सिंह गोल्ड पर गोल्ड जीत रही हैं। इए, खबर को विस्तार से जानते हैं-
The future is NOW! 🇮🇳🥇
— ISSF (@issf_official) April 16, 2025
Inder Singh Suruchi is lighting up the World Cup.#ISSF #ISSFWorldCup #ShootingSports pic.twitter.com/QmsrAc0ie5
डुओ शूटिंग मुकाबले में सौरभ चौधरी के साथ सुरुचि सिंह ने फिर जीता गोल्ड
सुरुचि सिंह ने एक बार फिर से गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम ऊंचा कर दिया है। 10 मीटर एयर पिस्टल के डुओ शूटिंग मुकाबले में सौरभ चौधरी और सुरुचि सिंह ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। इस तरह ISSF विश्व कप 2025 लीमा में यह सुरुचि का दूसरा गोल्ड मेडल है। गोल्ड मेडल तक का सफर उनके लिए आसान नहीं था। शुरुआत धीमी हुई थी लेकिन वापसी करते हुए भारतीय जोड़ी ने चीन की कियानक्सुन याओ और काई हू को 17-9 से हराया।
🇮🇳 India shines in the 10m Air Pistol Mixed Team Final!
— ISSF (@issf_official) April 16, 2025
Inder Singh Suruchi and Saurabh Chaudhary cruise to gold with an 8-point lead. 🥇💥#ISSF #ISSFWorldCup #ShootingSports pic.twitter.com/MEDt0nnKcG
वहीं ब्रोंज मेडल के लिए मनु भाकर और रविंदर सिंह खेल रहे थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्हें चीन के मा कियान्के और यिफान झांग ने 16-6 के स्कोर से हराया।
लीमा में भारत का शानदार प्रदर्शन
ISSF विश्व कप 2025 का दूसरा चरण लीमा, पेरू में शुरू हो चुका है और भारत ने पहले ही दिन तीन मेडल अपने हर का सामना करना पड़ानाम कर लिए हैं। महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में सुरुचि सिंह ने गोल्ड जीता, जबकि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने सिल्वर मेडल हासिल किया। पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में सौरभ चौधरी ने ब्रोंज मेडल जीता।
INDIA IS AT TOP AFTER DAY 1 RESULTS 🤩🇮🇳
— The Khel India (@TheKhelIndia) April 15, 2025
Medalist Today for Team India
- Suruchi Singh in Women's 10m AP 🥇
- Manu Bhaker in Women's 10m AP 🥈
- Saurabh Chaudhary in Men's 10m AP 🥉
A GOOD DAY FOR US AT ISSF WORLD CUP 🇵🇪 pic.twitter.com/viGVVLYlyb
ओलंपिक पदक विजेता को पछाड़कर सुरुचि ने जीता गोल्ड
पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर का प्रदर्शन शानदार रहा था, जहाँ उन्होंने दो मेडल जीते थे। हालांकि, आईएसएसएफ विश्व कप 2025 के पहले चरण में वह कोई मेडल नहीं जीत पाई थीं। लेकिन लीमा में उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में सिल्वर जीतकर शानदार वापसी की है।
Two of India's best go head-to-head, with Inder Singh Suruchi beating Manu Bhaker to gold! 🇮🇳🥇#ISSF #ISSFWorldCup #ShootingSports pic.twitter.com/VYi07cGcCM
— ISSF (@issf_official) April 15, 2025
वहीं, सुरुचि सिंह का प्रदर्शन इस विश्व कप में लाजवाब रहा है। उन्होंने पहले चरण में भी गोल्ड मेडल जीता था और अब लीमा में भी मनु भाकर को पछाड़कर 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस मुकाबले में चीन की याओ कियानक्सुन ने ब्रोंज मेडल जीता।
फाइनल स्कोर
अठारह वर्षीय सुरुचि सिंह ने 243.6 फाइनल स्कोर के साथ लगातार विश्व कप में दूसरा गोल्ड मेडल जीता। वहीं भाकर का स्कोर 242.3 था। सुरुचि ने मनु भाकर को 1.3 अंकों से पछाड़ दिया। चीन की याओ कियानक्सुन का स्कोर 219.5 था।