Women's Premiere League का तीसरा सीजन 14 फरवरी को होगा शुरू

WPL 2025 14 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक 4 शहरों में बेंगलुरु, वडोदरा, लखनऊ और मुंबई में होने जा रही है। इसमें 5 टीमें खिताब के लिए एक दूसरे के साथ भिड़ेंगी। चलिए इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें जानते हैं-

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
Pinterest

File Image

Schedule Of Women's Premiere League 2025: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का तीसरा सीजन 14 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। यह T20 क्रिकेट लीग है जिसका आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा किया जाएगा और टूर्नामेंट का फाइनल 15 मार्च, 2025 को होगा। टूर्नामेंट के मैच 4 शहरों में खेले जाएंगे और 5 टीमें एक-दूसरे के साथ भिड़ेंगी। चलिए सभी जरूरी बातें जानते हैं-

Advertisment

Women's Premiere League का तीसरा सीजन 14 फरवरी को होगा शुरू

इस टूर्नामेंट में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं: दिल्ली कैपिटल्स (DC), गुजरात जायंट्स (GG), मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और UP वारियर्स (UPW)। इस लीग में डबल राउंड-रॉबिन प्रारूप का फॉलो किया जाएगा जहाँ हर टीम हर दूसरी टीम से दो बार खेलेगी।

पहला मैच 

इस सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच वडोदरा में खेला जाएगा। वडोदरा में शुरुआती मैच BCA स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद मैच बेंगलुरु में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, लखनऊ में इकाना स्टेडियम और मुंबई में प्लेऑफ़ एवं फ़ाइनल मैच CCI स्टेडियम खेले जाएंगे।

तीन टीमें प्लेऑफ में आगे बढ़ेंगी

Advertisment

लीग चरण के बाद टॉप तीन टीमें प्लेऑफ़ के लिए आगे बढ़ेंगी। प्वाइंट टेबल पर सबसे ज्यादा अंक वाली टीम सीधे फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मैच खेलेंगी। इनके बीच का विजेता फ़ाइनल में पहुँचेगा।

चार शहरों में मैच होंगे

इस टूर्नामेंट के मैच चार शहरों में आयोजित किए जाएँगे जो बेंगलुरु, वडोदरा, लखनऊ और मुंबई वडोदरा हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत वडोदरा से की जाएगी। यहां पर पहले 6 मैच खेले जाएंगे। उसके बाद टूर्नामेंट बेंगलुरु में खेला जाएगा जहां पर 8 मैच होंगे। इसके बाद 4 मैच लखनऊ और 2 मैच मुंबई में खेले जाएंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2024 सीज़न जीतने के बाद डिफेंडिंग चैंपियन है।

WPL नीलामी 

WPL 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दिसंबर 2024 में हुई थी। इस नीलामी की सबसे ज्यादा महंगी खिलाड़ी सिमरन शेख हैं जिन्हें 1.9 करोड़ में खरीदा गया है। इसके साथ ही गुजरात जायंट्स ने ₹1.7 करोड़ में डिएंड्रा डॉटिन को खरीदा। मुंबई इंडियंस ने 16 वर्षीय जी कमलिनी को ₹1.6 करोड़ में खरीदा।

कहाँ देख सकते हैं 

Advertisment

इस लीग का आनंद आप स्पोर्ट्स18 के लाइव टेलीकास्ट के जरिए उठा सकते हैं और डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए जियोसिनेमा है।

Women's Premier League