IPL में 'Purple Cap' और 'Orange Cap' का असली मतलब क्या है?

आईपीएल (Indian Premier League 2025) लोकप्रिय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट है। ऐसे में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप इंडियन प्रीमियर लीग में दिए जाने वाले अवार्ड हैं जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिए जाते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Orange and Purple Cap

Photograph: (ScoresNow)

Indian Premier League Indian Premier League 2025: शनिवार यानी 22 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो गया है। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस दौरान 10 टीमों की तरफ से कुल 70 मैच 13 वेन्यू पर खेले जाएंगे। हर टीम की तरफ से 14 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल में प्लेयर्स के बीच कंपटीशन की भावना को बनाए रखने के लिए ऑरेंज और पर्पल कैप का भी रूल बनाया गया है। यह इंडियन प्रीमियर लीग का एक बहुत ही रोमांचक रूल है जो प्लेयर्स को ज्यादा रन और विकेट लेने के लिए प्रेरित करता है। चलिए इन दोनों कैप के असली मतलब के बारे में जानते हैं-

Advertisment

IPL में 'Purple Cap' और 'Orange Cap' का असली मतलब क्या है?

आईपीएल (Indian Premier League) लोकप्रिय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट है। ऐसे में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप इंडियन प्रीमियर लीग में दिए जाने वाले अवार्ड हैं जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिए जाते हैं।

ऑरेंज कैप (Orange Cap)

Advertisment

ऑरेंज कैप आईपीएल सीजन में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले को बल्लेबाज को दी जाती है। पूरे सीजन के दौरान इसका हकदार बदलता रहता है। हर गेम के बाद टैली अपडेट की जाती है और अगर कोई मौजूदा धारक के कुल स्कोर को पार करता है तो कैप नए खिलाड़ी को दे दी जाती है। सीजन के दौरान वह खिलाड़ी ऑरेंज कैप पहनता है जो सबसे ज्यादा रन बनाता है। सीजन के अंत में ऑरेंज कैप आधिकारिक तौर पर उसे खिलाड़ी को दी जाती है जो सबसे ज़्यादा रन बनाता है।

पर्पल कैप (Purple Cap)

आईपीएल सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है। ऑरेंज कैप की तरह, मैच के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी पर्पल कैप पहनता है। हर गेम के बाद लीडरबोर्ड अपडेट होता है। अगर अन्य गेंदबाज मौजूदा लीडर से आगे निकल जाता है, तो कैप का ऑनर बदल जाता है। सीजन के अंत में आधिकारिक तौर पर पर्पल कैप उस खिलाड़ी को दी जाती है जो पूरे टूर्नामेंट सबसे ज्यादा विकेट में लेता है।

Advertisment

ऑरेंज और पर्पल कैप से खिलाड़ी को एक अलग पहचान मिलती है और दूसरे खिलाड़ियों को भी बढिय़ा प्रदर्शन के लिए प्रेरणा मिलती है। इन कैप की वजह से खिलाड़ी के अंदर हर पल बेहतर करने की एक भावना पैदा होती है क्योंकि आपकी छोटा से छोटा कदम भी मायने रखता है और आपको लीग में एक अलग पहचान बना सकता है। जो भी खिलाड़ी इन कैप का दावेदार होता है, उससे खिलाड़ी की कंसिस्टेंसी, हार्डवर्क और स्मार्टनेस का पता चलता है कि कोई व्यक्ति प्रेशर में आकर कितना बढ़िया प्रदर्शन कर सकता है और किस तरीके से अलग-अलग स्थितियों को संभाल सकता है। यह सिर्फ नंबर्स की गेम नहीं बल्कि इस तरह आपकी ओवरऑल पर्सनैलिटी झलकती है।

ऑरेंज कैप विनर

यह आईपीएल का 18वां एडिशन है। ऐसे में आईपीएल के 17 सीजन तक कई ऐसे फेमस खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने ऑरेंज कैप को अपने नाम किया है जैसे 2024 में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए। 2023 में शुभमन गिल ऑरेंज कैप विनर थे। 2022 में जोस बटलर ऑरेंज कैप के विजेता थे। 2021 में ऋतुराज गायकवाड और 2020 में केएल राहुल ने ऑरेंज कैप को जीता था।

Advertisment

पर्पल कैप विनर

पर्पल कैप के विनर में 2024 में हर्षल पटेल का नाम शामिल है। 2023 में मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप को अपने नाम किया। 2022 में युजवेंद्र चहल पर्पल कैप के विजेता बने।  2021 में हर्षल पटेल और 2020 में कागिसो रबाडा पर्पल कैप के विनर थे।

Indian Premiere League IPL Indian Premier League 2025