Advertisment

जानिए कैसे RJ Simran को अभी भी लोगों का मिल रहा है प्यार

RJ सिमरन सोशल मीडिया पर काफी चर्चित पर्सनालिटी थीं। उन्होंने अपने content के जरिए फैंस का दिल जीता RJ की शुरुआत उन्होंने जम्मू से की थी लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने गुरुग्राम में रहना शुरू कर दिया था और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगीं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
RJ Simran

Photograph: (Instagram)

How RJ Simran Captivated Netizens Hearts: RJ सिमरन सोशल मीडिया पर काफी चर्चित पर्सनालिटी थीं। उन्होंने अपने content के जरिए फैंस का दिल जीता RJ की शुरुआत उन्होंने जम्मू से की थी लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने गुरुग्राम में रहना शुरू कर दिया था और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगीं। 26 दिसंबर को सिमरन अपने फ्लैट में मृत पाई गईं। उनकी उम्र सिर्फ 25 साल थी और सोशल मीडिया पर उनके 7 लाख के करीब फॉलोअर्स थे लेकिन उनकी मौत के बाद यह फॉलोअर्स बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तक उनके सोशल मीडिया पर 724K फॉलोअर्स हो चुके हैं।

Advertisment

जानिए कैसे RJ Simran को अभी भी लोगों का मिल रहा है प्यार 

1. आखिरी पोस्ट

सबसे पहले सिमरन की आखिरी रील पर बात करते हैं जिसमें वे समुद्र के किनारे डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस रील पर उन्होंने 'पहली बार' गाने को लगाया और कैप्शन में लिखा है 'एक लड़की अपनी अनगिनत खिलखिलाहट और गाउन में बीच पर कब्जा करती हुई'। इस कैप्शन से बहुत ही पॉजिटिव वाइब्स क्रिएट होती है जिससे हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि सिमरन अपनी रियल जिंदगी में सुसाइड जैसा बड़ा कदम भी उठा सकती हैं।

Advertisment

2. कॉमेडी

सिमरन अपने कॉमेडी कंटेंट के लिए भी इंस्टाग्राम पर छाई रहती थीं। उनकी एक कॉमेडी वीडियो पर 7.3 मिलियन व्यूज आए हैं और 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इस रील को लाइक किया है। इस कॉमेडी वीडियो पर 1000 लोगों ने कमेंट भी किया है। इससे यह पता चलता है कि सिमरन के पास फैंस के प्यार कमी बिल्कुल भी नहीं थी। उनके हर अंदाज को पसंद किया जाता था।

Advertisment

3. प्यारी रील

सिमरन की एक और प्यारी रील पर 15 मिलीयन व्यूज आए हैं जिसमें 329K लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इस शॉर्ट वीडियो पर 5,000 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है। 

Advertisment

4. रिलेटेबल कंटेंट

सिमरन अपने रिलेटेबल कंटेंट के लिए भी पसंद की जाती थीं। उन्होंने 90s जेनरेशन के लिए रिलेटेबल वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिस पर 9.8 मिलीयन व्यूज आए। इस रील को 620K लोगों ने शेयर भी किया और 19 हज़ारे से ज्यादा कमेंट भी आए।

Advertisment

5. फनी कंटेंट

सिमरन की एक रील पर 42.1 मिलियन व्यूज आए हैं जिस पर वह मेले पर झूला झूलती दिखाई देती हैं। इस वीडियो की कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि 'मैं झूले से उतर चुकी हूं guyzz, रिलैक्स'। उनकी इस वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने शेयर भी किया है।

Advertisment
Committed Suicide Commits Suicide Commit Suicide simran Suicide
Advertisment