Kahani Ghar Ghar Ki Promo Release: टीवी सीरियल का आने वाला है सीक्वल

author-image
New Update

कहानी घर घर की स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला सीरियल है। पहले सीजन के हिट जाने के बाद लोगों को बेसब्री से इस के दूसरे सीजन का इंतजार था। आजकल मेकर भी ऐसे सीरियल का रीमेक बनाते हैं जो किसी वक्त हिट हुए थे। टीवी सीरियल कहानी घर घर की उन्हीं में से एक है।

Advertisment

कहानी घर घर की का सीक्वल

टेलीविजन और मनोरंजन कि यह इंडस्ट्री लोगों के बीच शुरू से ही बहुत मशहूर और चर्चित रही है। आए दिन टीवी पर एक से एक बढ़िया टीवी सीरियल रिलीज होते हैं जो लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं। ऐसा ही एक टीवी सीरियल है कहानी घर घर की। अब जल्दी ही इसका दूसरा सीजन भी दर्शकों को देखने के लिए मिलेगा।

यह टीवी सीरियल एक समय पर बहुत ज्यादा हिट था और इसी कारण इसके मेकर्स ने इसका सीक्वल भी लांच कर दिया है। स्टार प्लस के ज्यादातर हिट सीरियल की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एकता कपूर ही इस सीरियल के सीक्वल को भी बनाया है। कहानी घर घर कि के सीक्वल का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है जिसे फैंस के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।

प्रोमो हुआ रिलीज़

कहानी घर घर कि के दूसरे सीजन का प्रोमो रिलीज हो चुका है जिसमें पहले सीजन की तरह ही साक्षी तंवर और श्वेता कावतरा लीड रोल निभाते नजर आएंगी। एकता कपूर के सीरियल में ननद और भाभी का रिश्ता अलग ही रूप में दिखाया गया है। यह भारतीय घरों की आम कहानी को दर्शाता है इसलिए लोग इससे काफी रिलेट कर पाते हैं।

Advertisment

एकता कपूर का नोट

यह शो 13 साल बाद टेलीविजन पर अपनी वापसी कर रहा है। एकता कपूर ने शो की जर्नी को याद करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा। कहानी घर घर कि का प्रोमो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मैं 25 साल की टीवी प्रोड्यूसर जो इतनी कम उम्र में सिनेमा जगत में अपनी छाप छोड़ना चाहती थी।

मैं कुछ ऐसा करना चाहती थी जो समाज में एक बड़ा बदलाव ला सके। मैं हमेशा से अपने आसपास के लोगों से प्रेरणा लेती आई हूं।

उन्होंने यह भी बताया साक्षी तंवर को पार्वती का किरदार निभाने के लिए कितना मनाना पड़ा। बहुत मनाने के बाद वह इंडिया की फेवरेट बहू पार्वती का किरदार निभाने के लिए तैयार हुई। यह 2 अगस्त से स्टार प्लस पर रविवार से सोमवार रोज 3:30 बजे टेलीकास्ट होगा।

Advertisment
मनोरंजन