Advertisment

कौन हैं Giorgia Meloni? जिन्होंने G7 Summit में प्रधानमंत्री को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया

50 वीं G7 समिट 13 जून से लेकर 15 जून इटली में बोर्गो इग्नाज़िया में आयोजित की गई है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बारे में जिन्होंने भारत को इस अमीर देशों की बैठक के लिए निमंत्रण भेजा।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Giorgia Meloni

Know Important Things About PM Giorgia Meloni: 50 वीं G7 समिट 13 जून से लेकर 15 जून इटली के अपुलीया के फसानो शहर में बोर्गो इग्नाज़िया में आयोजित की गई है। आज यानी 14 जून को इसका दूसरा दिन है। भारत के लिए खास बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी को इस समिट में बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया है। आपको बता दें नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद सम्भालने के बाद यह पहला विदेशी दौरा है। इस समिट में शिरकत होने पर उन्होंने खुशी भी जताई। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बारे में जिन्होंने भारत को इस अमीर देशों की बैठक के लिए निमंत्रण भेजा। चलिए उनके बारे में जानते हैं-

Advertisment

कौन हैं Giorgia Meloni? जिन्होंने G7 Summit में प्रधानमंत्री को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का जन्म में 15 जनवरी 1977 को हुआ। वह इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं और राइट विंग नेता हैं। सेकंड वर्ल्ड वार के कोई पहली बार इटली में राइट विंग नेता ने प्रधानमंत्री का पदभार सम्भाला। एक पॉलीटिशियन होने के साथ-साथ उन्होंने जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम किया। उन्होंने बहुत ही कम उम्र मेंइटैलियन सोशल मूवमेंट' (एमएसआई) में शामिल हो गईं और बाद में इसका नाम बदलकर नैशनल एलाइंस रख दिया। इस पार्टी में उन्होंने यूथ विंग में शामिल हुईं। 2008 में सिर्फ 31 साल की उम्र में उन्होंने यूथ मिनिस्टर का पद सम्भाला। 2012 में फाउंड हुई ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी की मेलोनी लीडर बनी जो आज के समय देश की रूलिंग पार्टी है।

Advertisment

2022 में जब इटली के जनरल इलेक्शन हुए तो देश ने जॉर्जिया मेलोनी को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में चुना। भारत और इटली के सबंधों की बात की जाए तो इसमें काफी सुधार देखा गया है। इन दोनों देशों के नेता समय-समय पर एक दूसरे से मिलते रहे हैं जैसे जब 2022 में G20 समिट बाली में हुई थी, सितंबर में नई दिल्ली हुई G20 समिट और दुबई में COP28 समिट आदि। सबसे बड़ी बात यह है कि भारत इस समिट का हिस्सा भी नहीं है फिर भी इटली की पीएम की तरफ से भारत को नियंत्रण भेजा गया और प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से स्वीकार किया गया। एक बात जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है वह यह है कि जब इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी की तरफ से नमस्ते के साथ सभी लीडर्स का स्वागत किया।

Giorgia Meloni G7 Summit G20 नमस्ते COP28 समिट
Advertisment