बॉलीवुड सेलेब्स के साथ दिखने वाले Orry के बारे में जाने ये बातें

आजकल इंस्टाग्राम पर हर दिवाली पार्टी या कोई भी फंक्शन में बॉलीवुड सेलेब्स के साथ फोटोस में आपने ओरी को जरूर देखा होगा। आपके मन में यह सवाल तो जरूर आता होगा कि आखिर 'ओरी' कौन है जिसकी हर बॉलीवुड एक्टर के साथ तस्वीरें हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
orry (koimoi)

Know These Things About Orry Seen With Bollywood Celebs (Image Credit: koimoi)

Know Things About Orry Seen With Bollywood Celebs: आजकल इंस्टाग्राम पर हर दिवाली पार्टी या कोई भी फंक्शन में बॉलीवुड सेलेब्स के साथ फोटोस में आपने ओरी को जरूर देखा होगा। हाल ही में जब जिओ वर्ल्ड प्लाजा की मुंबई में ग्रैंड ओपनिंग हुई थी तो हर बॉलीवुड सेलेब्स और स्टार किड्स के साथ ओरी की तस्वीरें सामने आई थी जो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हुई। आपके मन में यह सवाल तो जरूर आया होगा कि आखिर 'ओरी' कौन है जिसकी हर बॉलीवुड एक्टर के साथ तस्वीरें हैं।

Advertisment

बॉलीवुड सेलेब्स के साथ दिखने वाले Orry के बारे में जाने ये बातें

Netflix के साथ एक collaboration में ओरी ने कहा मैं खुद पर वर्क हार्ड करता हूं। ओरी एक फैशन आइकॉन, एयरोनॉटिकल इंजीनियर और रियलिटी शो स्टार है। यह अभी तक पहेली आखिर ओरी क्या करते हैं। 

Advertisment

men xp के साथ इंटरव्यू में ओरी से जब सवाल पूछा गया कि आपका फ्रेंड बनने के लिए क्या करना पड़ेगा तो जवाब में और इन्हें कहा कि आप फेमस होने चाहिए। 

खुद पर काम करता हूँ

कॉस्मोपॉलिटन के साथ इंटर्व्यू में ओरी ने कई बातों के जवाब दिए जैसे ओरी क्या करता है ओरी ने बताया बनना में एरनॉटिकल एंजिनीर बनना चाहते थें  लेकिन अब मैं सिंगर, गायक, एक सांगराइटर, एक फैशन डिजाइनर, क्रिएटिव डायरेक्टर, एक स्टाइलिस्ट, एक एग्जीक्यूटिव अस्सिस्टेंट, एक दुकानदार और कभी-कभी एक फुटबॉल प्लेयर। 9 टू 5 की जॉब पर उन्होंने कहा मैं सिर्फ खुद पर काम करता हूँ। इंस्टाग्राम के अनुसार आप हर दिन पार्टी करते हैं लेकिन ज़िन्दगी की दूसरी ओर क्या है? मैं सो रहा हूँ या काम कर रहा हूँ। मैं बहुत मेहनत करता हूं।

Advertisment

क्या जल्द ही आपका बॉलीवुड डेब्यू हो रहा है इस पर ओरी ने जवाब दिया कि मुझे ऑफर्स आई थीं लेकिन मेरी हिंदी अच्छी नहीं है। आपके इंडस्ट्री में जान पहचान कैसी है इस पर वह बताते हैं मैं असल में यह नहीं कहूंगा कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में मेरे दोस्त है और जिन लोगों के साथ मैं दोस्त हूं वे असल में मेरे साथी हैं जिनके साथ मैं कॉलेज और स्कूल साथ में गया हूँ। ऐसे कुछ ही लोग हैं जिनसे मेरी मुलाकात इंडस्ट्री में ही हुई और उन्हें दोस्त मानता हूँ जैसे भूमि पेडनेकर।