Advertisment

जानें 'अनुपमा' एक्टर रुपाली गांगुली के बारे में ये 10 बातें

देश में चुनाव का माहौल चल रहा है। ऐसे में 'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली ने भी राजनीति में एंट्री कर ली हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी एक्टर की तरफ से राजनीति में कदम रखा गया है। उन्होंने यह फैसला लोकसभा इलेक्शन के तीसरे पड़ाव से पहले लिया है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Rupali Ganguly

(Image Credit: mint)

Know Things About Rupali Ganguly: देश में चुनाव का माहौल चल रहा है। ऐसे में 'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली ने भी राजनीति में एंट्री कर ली हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी एक्टर की तरफ से राजनीति में कदम रखा गया है। उन्होंने यह फैसला लोकसभा इलेक्शन के तीसरे पड़ाव से पहले लिया है। यह इवेंट पार्टी के हेडक्वार्टर दिल्ली में हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा की विकास के इस 'महायज्ञ' को देखते हुए मुझे भी ऐसा लगा कि मुझे भी इसका हिस्सा होना चाहिए। मुझे आप सब की दुआओं और साथ की जरूरत है ताकि मैं जो भी करूं वो सही और अच्छा हों। चलिए इस मौके पर उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं-

Advertisment

Election 2024: जानें 'अनुपमा' एक्टर रुपाली गांगुली के बारे में ये 10 बातें 

  1. रूपाली का जन्म हिंदू बंगाली फैमिली में अप्रैल 5 1977 में हुआ। उनके पिता डायरेक्टर अनिल गांगुली थे।
  2. अनिल गांगुली की तरफ से 'कोरा कागज' और 'तपस्या' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया गया था जिसके लिए उन्हें 'नेशनल फिल्म अवार्ड' भी मिले थे। 
  3. अपनी एक्टिंग के सफर की शुरुआत 1985 में 'साहेब' मूवी से 7 साल की उम्र में ही कर दी। इसके बाद इन्होंने कही फिल्मों में काम किया लेकिन टेलीविजन में उनकी एंट्री साल 2000 में सुकन्या सीरियल से हुई। 
  4. इन्हें पहचान 'संजीवनी: ए मेडिकल बून' नामक सीरियल के डॉ. सिमरन चोपड़ा रोल से मिली। उसके बाद 'साराभाई वर्सेस साराभाई' से मिली जिसमें उन्होंने 'मोनिशा' सिंह साराभाई का अभिनय किया था।
  5. इसके अलावा इन्होंने और भी बहुत सारे सीरियल्स में काम किया है जैसे दिल है कि मानता नहीं, सुराग, जिंदगी तेरी मेरी कहानी, कहानी घर घर की और सीआईडी आदि।
  6. उसके साथ ही इन्होंने बहुत सारे रियलिटी शोज जैसे जरा नच के दिखा, बिग बॉस, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी में भी काम किया हैं।
  7. उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट 'अनुपमा' सीरियल था जिसके लिए उन्हें 'दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड' से नवाजा गया। 
  8. अब उन्होंने राजनीति में भी एंट्री ली हैं और लोगों को इस सफर में उनका साथ देने की अपील की हैं।
  9. पार्टी में शामिल होने की खुशी में अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे प्रधानमंत्री से मिलना उनके लिए सबसे यादगार दिनों में से एक है। 
  10. अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि वह अभी लोक सभा चुनाव का हिस्सा होंगी या नहीं। 
Rupali Ganguly अनुपमा Election 2024 रुपाली गांगुली
Advertisment