/hindi/media/post_banners/XoTbUqhvBQjK0FNfuWdZ.jpg)
हमारे समाज में बहुत सी मान्यताएं है और लोगों के द्वारा लगाई गई बंदिशें भी। हमारे समाज में ऐसा माना जाता है कि हर चीज का अपना एक समय होता है। और 30 साल की उम्र होने के बाद उन्हें कुछ चीजें नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह सभ्य नहीं है। लेकिन किसी पर उसकी उम्र की वजह से पाबंदियां लगाना या उससे कुछ करने की आजादी छीन लेना सही नहीं है।
30 की उम्र होते ही लोगों से उम्मीद की जाती है कि वह अब एक गंभीर व्यक्ति बन जाए जिसका एक परिवार हो और एक सेटल नौकरी। लेकिन उम्र के मुताबिक किसी पर बंदिशें लगाना सही कैसे हैं? आज हम आपको ऐसे ही कुछ चीजों से परिचित कराएंगे जिन्हें इसके बाद करना सही नहीं समझा जाता है।
30 की उम्र के बाद इन कामों को करना आदर्श नहीं माना जाता -
1. हैंगओवर
पूरे हफ्ते काम कर ने के बाद केवल एक वीकेंड ही मिलता है जिसमें लोग अपनी जिंदगी को एंजॉय कर सकते हैं। कभी-कभी हैंगओवर करने से लोगों को हल्का और अच्छा महसूस होता है। लेकिन हमारे समाज में ऐसा माना जाता है 30 साल के हो जाने के बाद हैंगओवर करना आदर्श नहीं है।
आप से उम्मीद की जाती है कि आप रविवार के दिन अपने परिवार के साथ वक्त बताएं। लेकिन हर व्यक्ति को अपनी पर्सनल लाइफ और पर्सनल स्पेस की जरूरत होती है।
2. युवाओं जैसा जोश
ऐसा कहा जाता है कि 30 के बाद व्यक्ति के शरीर में बहुत सारे बदलाव आते हैं। इन बदलावों के चलते व्यक्ति को अधिक जोशीला व्यवहार या मूवमेंट नहीं करनी चाहिए। यह समय शांत रहने का होता है और इसलिए अपनी उर्जा को शरीर में दर्द जैसी परेशानियों से लड़ने के लिए बचा कर रखना चाहिए।
3. केरियर बदलना
लोगों से यह उम्मीद की जाती है कि 30 साल के होने तक उनकी नौकरी या काम पूरी तरह से सेटल हो जाना चाहिए। अगर वह इस समय में अपना करियर बदलते हैं तो इसका मतलब है कि वह अपनी जिंदगी में अभी तक पूरी तरह सेटल नहीं हो पाए हैं।
लेकिन यह पूरी तरह से नॉर्मल है कि आप 30 के बाद अपना करियर बदले। आपको इस बात के दबाव में आकर स्ट्रेस लेने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि लोगों का काम है कहना कुछ तो लोग कहेंगे।
4. अत्यधिक खर्चा करना
जब कोई 30 की उम्र का हो जाता है और अपने पैसों को खुले हाथों से खर्च करता है तो यह अनुकूल नहीं समझा जाता है। क्योंकि इस वक्त में व्यक्ति को अपने और अपने परिवार के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। उसे जितनी ज्यादा हो सके उतनी सेविंग करनी चाहिए।
खुले हाथों से खर्चा करना केवल 20s में सही माना जाता है। क्योंकि तब गर्म खून होता है।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us