UPSC CSE 2023: भारत के सबसे कठिन माने जाने वाली परीक्षा UPSC यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन की तरफ से सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। लखनऊ से सबंध रखने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने AIR 1 हासिल की है। इसके बाद अनिमेष प्रधान ने AIR 2 और अनन्या पांडे ने AIR 3 रैंक हासिल की है। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें, इस साल 1016 कैंडीडेट्स ने इस परीक्षा को पास किया है जो अलग-अलग सर्विसेज जैसे इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (IAS), इंडियन पुलिस सर्विसेज (IPS) और इंडियन फॉरेन सर्विसेज के लिए चुने गए हैं।
The #UPSC on April 16 declared the results for the Civil Services Exam 2023, with Aditya Srivastava securing the top rank. Animesh Pradhan and Donuru Ananya Reddy secured the second and third ranks respectively, it said.https://t.co/DX0dTnm31u
— The Hindu (@the_hindu) April 17, 2024
प्रधानमंत्री ने X पर किया पोस्ट, टॉपर्स को दी बधाई
I congratulate all those who have successfully cleared the Civil Services Examination, 2023. Their hard work, perseverance and dedication has paid off, marking the start of a promising career in public service. Their efforts will shape the future of our nation in the times to…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2024
असफल हुए विद्यार्थियों का बढ़ाया हौसला, कहा, "यह सफ़र का अंत नहीं"
I want to tell those who didn’t achieve the desired success in the Civil Services Examination- setbacks can be tough, but remember, this isn't the end of your journey. There are chances ahead to succeed in Exams, but beyond that, India is rich with opportunities where your…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2024
तेलंगाना की अनन्या रेड्डी बनी महिला टॉपर, पहले प्रयास में हासिल की तीसरी रैंक
UPSC की परीक्षा में टॉप 5 में दो महिलाओं ने जगह बनाई हैं। इनमें से तेलंगाना से अनन्या रेड्डी और हरियाणा से रूहानी हैं।
आईए अनन्या रेड्डी के बारे में जानते हैं
अनन्या की पढ़ाई के बारे में बात करें तो इन्होंने जियोलॉजी में बीए ऑनर्स, मिरिंडा हाउस कॉलेज से की है। साल 2021 से इन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी और अब इन्होंने पहले प्रयास में ही इस परीक्षा को पास कर लिया है।
Indian Express से बात करते हुए अनन्या ने बताया, "ग्रेजुएशन के बाद जब करियर के लिए अवसरों को देखना शुरू किया तब मैंने यूपीएससी के बारे में सोचा। इसके बारे में मेरा ख्याल बचपन से ही था और मेरे दादाजी ने मुझे इसके बारे में बताया था"। उन्हें लगता है, यूपीएससी एक यूनीक ब्लेंड है। इस ब्लेंड ने ही उन्हें UPSC की तरफ आकर्षित किया। इससे उन्हें देश की सेवा का मौका भी मिलेगा और एडमिनिस्ट्रेटिव ड्यूटीज भी निभा पाएंगी। उनकी पहली पसंद भी IAS ही रहेगी।
इंटरव्यू राउंड के बारे में बताते हुए अनन्या ने कहा कि इंटरव्यू के दौरान उन्हें डर भी लगा लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपना आत्मविश्वास नहीं खोया"।
यूपीएससी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स को अनन्या ने कहा कि उन्हें एक स्ट्रेटजी को फॉलो नहीं करना है। उन्हें अपनी ताकत और कमजोरी को पहचानना है और जो प्लान उन्हें सूटेबल लगता है, उसे ही फॉलो करना चाहिए। टॉपर्स जो आपको बताते हैं, उस पर आख बंद करके यकीन करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने भी अपनी यूपीएससी की जर्नी में जब भी जरूरत महसूस हुई, स्ट्रेटजी को चेंज किया है।