Advertisment

Hindi Web Series: मर्ज़ी से असुर तक देखें 5 हिन्दी शो वूट पर

मर्ज़ी एक थ्रिलर वेब सीरीज है। स्टोरी की शुरुआत कुछ इस तरह है। अनुराग और समायरा शिमला डेट पर जाते हैं। वहां उन दोनों का जीवन बदल जाता है। जानें अधिक इस टॉप-विडियोज़ फिल्म और रंगमंच ब्लॉग में -

author-image
Vaishali Garg
Jan 30, 2023 11:38 IST
Hindi Web Series On Voot

Hindi Web Series On Voot

Hindi Web Series On Voot: भारत में आज बहुत से OTT प्लेटफॉर्म्स मौजूद है। ओटीटी प्लेटफार्म के शोज को एक साथ देखना मुश्किल है। वूट एक इंडियन सब्सक्रिप्शन वीडियो प्लेटफार्म है। यह 2016 में लॉन्च किया गया था। वूट पर 406 से ज्यादा मूवीज और 145 में से ज्यादा टीवी शोज मौजुद है। Voot एक पेड सब्सक्रिप्शन प्लेटफार्म है जहाँ आप मंथली सब्सक्रिप्शन लेकर हिंदी और इंग्लिश दोनों सीरीज और मूवीज देख सकते है। आज के मार्किट में चलने वाली ओरिजिनल वैब सीरीज आपको वूट पर देखने मिलिंगी जिनमे से अधिकतर सीरीज के पॉजिटिव रिव्यु है और कुछ भारत की बेस्ट सीरीज भी है। हमने आपके लिए तैयार की है वूट की बैस्ट 5 वैब सीरीज की लिस्ट।

Advertisment

5 Best Hindi Web Series On Voot

1. असुर

असुर वूट की सबसे सक्सेसफुल वैब सीरीज में से एक है। यह ओनी सेन के द्वारा डायरेक्ट की गयी एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है। जिसमे अरशद वारसी और बरुन सोबती का मुख्या किरदार है। बेहतर एक्टिंग के साथ भयानक बैकग्राउंड आपको बेहद पसंद आएगा।

Advertisment

2. इल्लीगल जस्टिस

साहिर राजा द्वारा डायरेक्ट की गयी इल्लीगल जस्टिस एक अदालतिय हिंदी सीरीज है। बहुत ही शानदार तरह से लिखी गयी यह सीरीज इंडियन लॉ को प्रेजेंट करती है यदि आपको भी क्राइम और अदलात से जुडी सीरीज देखने का शौक है तो इल्लीगल जस्टिस आपके लिए बहतर ऑप्शन हो सकती है।

3. द राइकार केस

Advertisment

यह एक मर्डर केस स्टोरी है जो राइकार फैमिली में किया जाता है। जब पुलिस को फॅमिली मेंबर्स पर शक होता है फैमिली मेंबर्स उसे स्मार्ट तरह से छुपाने की कोशिस करते है। द राइकार केस यूनिक थ्रिलिंग सीरीज है। आप कुछ सस्पेंसफुल देखना चाहते है तो द राइकार केस आपके लिए बेस्ट चॉइस है।

4. मर्ज़ी

मर्ज़ी एक थ्रिलर वेब सीरीज है। स्टोरी की शुरुआत कुछ इस तरह है। अनुराग और समायरा शिमला डेट पर जाते हैं। वहां उन दोनों का जीवन बदल जाता है। समायरा अनुराग पर रेप केस का ब्लेम करती है। यह एक झूठ और सच के बीच की कहानी है।

5. अपहरण

अपहरण एक हिंदी थ्रिलर वेब सीरीज है। जहां रुद्र जोकि रॉ मिशन पर है अपनी पर्सनल और वर्क लाइफ को किसी तरह बैलेंस करने की कोशिश करता है। दूसरी ओर वह अपनी पत्नी के नशे को भी छुड़वाना चाहता है। अपहरण वूट की बेस्ट सीरीज में से एक है।

#Hindi Web Series On Voot #Web Series #Hindi Web Series #Voot
Advertisment