Ae Watan Mere Watan Trailer Launched: सारा अली खान की नयी फिल्म ऐ वतन मेरे वतन, जो की एक पेट्रियोटिक फिल्म है, आने वाली है अमेज़न प्राइम वीडियो पर 21 मार्च, 2024 को। इसका ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ है। देखने में यह एक बहुत ही प्रोमिसिंग और दिलचस्प फिल्म लग रही है। सारा अली खान की परफॉरमेंस देख कर दर्शक बहुत प्रसंशा भी कर रहे हैं। वो सारा को उषा जी के देश भक्त के अवतार में देख कर काफी खुश हैं। ये फिल्म सच्ची घटनाओ पर आधारित है जो कि भारत की अज़ादी के पहले के समय पर निर्धारित है। अंग्रेज़ों के राज को हटाने के लिए, उन लाखों फ्रीडम फाइटर में से एक उषा मेहता जी भी थी। 1942 के क्विट इंडिया मूवमेंट के समय पर निर्धारित है यह अमेज़न की आने वाले नयी फिल्म। इसकी 3 मिनट लम्बी ट्रेलर, स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हुई।
Ae Watan Mere Watan का हुआ ट्रेलर रिलीज़- सारा अली खान का देशभक्त अवतार
सारा अली खान, उषा जी, एक 22 साल की लड़की का किरदार निभाती हुई देखि जाएँगी। क्विट इंडिया मूवमेंट में, ब्रिटिश राज को भारत से हटाने के लिए इन्होंने भी हिस्सा लिया था एक अंडरग्राउंड रेडियो चैनल खोल के। वो रेडियो चैनल हज़ारों, लाखों लोगों के लिए एक ज़रियाँ बन गया था हालातों को समझने का और देश के स्तिथि की गंभीरता को समझने का। देश के लोगों को पता चलने लगा की देश के लिए क्या सही है और क्या गलत। यही बहादुरी, संघर्ष और अज़ादी की कहानी को दुनिया के सामने लाने वाले हैं धर्मा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, करण जोहर के साथ अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा भी इसे प्रोडूस कर रहे हैं।
कन्नन ईयर द्वारा डायरेक्ट की हुई ये फिल्म में और भी कलाकार दिखेंगे किरदार निभाते हुए जैसे कि सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव और अलेक्स ओ नील और आनंद तिवारी के ज़रूरी रोल के साथ। फिल्म में इमरान हाशमी का भी कैमियो अपीयरेंस है जिसे ट्रेलर में नोटिस करके फैंस काफी हैरान रह गए।
ये फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर 21 मार्च को हिंदी में रिलीज़ हो रही है, तेलगु, तमिल और मलयालम, कन्नड डब्स के साथ 240 से ज़्यादा देशों में।