Advertisment

Sexless Marriage: क्या बिना सेक्स की शादी में रहना ठीक है?

देखिए हमारे समाज में मैरिज एक तरह का सेक्स करने का लाइसेंस है क्योंकि आप पार्टनर के साथ घर में लीगल तौर पर रह सकते हैं। आप मैरिड हैं तो सेक्स कर सकते हैं लेकिन एक मैरिज में सेक्स का न होना बहुत ही अचंभे की बात है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Sexless Marriage

(Image Credit: TOI)

Being In A Sexless Marriage: देखिए हमारे समाज में मैरिज एक तरह का सेक्स करने का लाइसेंस है क्योंकि आप पार्टनर के साथ घर में लीगल तौर पर रह सकते हैं। आप मैरिड हैं तो सेक्स कर सकते हैं लेकिन एक मैरिज में सेक्स का न होना बहुत ही अचंभे की बात है। सेक्स के बारे में कोई बात नहीं करता इसलिए इंपोर्टेंट नहीं है। यह बहुत हमारी गलत अंडरस्टेंडिंग है कि शादी में सेक्स का रोल नहीं है।

Advertisment

Sexless Marriage: क्या बिना सेक्स की शादी में रहना ठीक है?

सेक्स मैरिज में बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है। यह एक पति-पत्नी के बीच में संबंध और बॉन्ड को मजबूत करता है और नजदीक लाता है। यह प्लेजर भी क्रिएट करता है। अपनी फाइट के बाद एक प्यारे से लव मेकिंग के साथ मेकअप कर सकते हैं। यह बहुत ही अच्छा अजीब बात है कि क्यों शादियाँ सेक्सलैस हो जाती है? पहली चीज कोई बात नहीं करता तो इस चीज को हम नॉर्मल कर देते हैं। रिश्ते में खटास आई या रिश्ते में कोई भी प्रॉब्लम शुरू हुई, उसका सबसे पहला इफेक्ट सेक्स पर पड़ता है चाहे किसी तरह का टेंशन और स्ट्रेस हैतो हमारी सेक्स लाइफ पर असर पड़ता है क्योंकि यह एक ऐसा पल होता है जिसमें हम सबसे ज्यादा इंटिमेट और वल्नरेबल होते हैं।

अगर हमारे पार्टनर से हमारे अच्छे संबंध नहीं है तो वह इंटिमेसी दूरी में बदल जाती है क्योंकि हम खुलकर बात नहीं कर सकते। हम अपने मन को दुःख देकर रह जाते हैं। हम किसी को जाहिर कर सकते। बहुत सारे पुरुष हो चाहे महिला, वह यही कहते हैं कि हमारे एक पार्टनर की सेक्स में कोई दिलचस्पी नहीं रही लेकिन हम वह चीज चाहते हैं। हम लोग प्लेजर चाहते हैं और हम शादी से बाहर नहीं जा सकते क्योंकि हम शादी के लिए कमिटिड है। लेकिन हमें इस चीज को कहते हुए बहुत दुख हो रहा है क्योंकि हमारा पार्टनर इस चीज को एक मजाक समझ रहा है। 

Advertisment

सेक्स का मतलब लस्ट, कामुकता या फिर प्रेम हो सकता है। सेक्स इंटीमेसी या एक जरूरत हो सकती है। इस बारे में हमारा ध्यान नहीं जाता और न ही हम बात करने की हिम्मत रखते हैं। अगर हम बात करेंगे तो हमें जज कर लिया जाएगा। यह जो सेक्सलेस कपल्स है जिनमें से एक पार्टनर जिसकी सेक्स में इच्छा है और एक की नहीं है।  इनके पास कोई स्रोत नहीं है जहां पर यह जाकर मदद मांग सकें। यह बहुत ही प्राइवेट चीज है। आप अपने माता-पिता से भी इस बारे में बात नहीं कर पाते।

इसके नुकसान हो सकते हैं?

आज का हमारा सोसायटी और हमारा फैमिली स्ट्रक्चर ऐसा है। यह जो इग्नोरेंस स्टिग्ममा और टैबू को लेकर यह होता है कि हम ट्रीटमेंट के लिए या काउंसलिंग के लिए आगे नहीं बढ़ते हैं। हम इस चीज को नॉर्मल कर देते हैं लेकिन बहत सारे नुकसान हो सकते हैं।

Advertisment

अगर आपका पार्टनर सेक्सलेस मैरिज में है और उसकी शारीरिक जरूरतें पूरी नहीं होती है तब एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशनशिप भी हो सकता है। क्या आप उस स्थिति के लिए तैयार है? चाहे आप पति हूं या पत्नी हो

दूसरा यह है कि इमोशनल डिवोर्स और इमोशनल डिस्टेंस जैसे कि आप लोग साथ में तो रह रहे हैं पर आप लोग एक रूममेट की तरह हैं।

तीसरी चीज है कि आप मां-बाप बन के रह जाते हैं कपल्स नहीं रह जाते। बच्चों की जिम्मेदारी और देखभाल बच्चों को लेकर छोटी-छोटी चीजें लेकिन आप एक कपल है।क्या आप रात को अपना दरवाज़ा बंद करके सोते हैं? क्या आपके प्राइवेसी हैं? क्या आपके बीच वह इंटिमेट पल हैं? रिश्ते के लिए यह बहुत ही जरूरी है तो इन बातों पर जरूर गौर करें। बिना सेक्स की मैरिज को नॉर्मलाइज्ड ना करें। सेक्स मैरिज का एक बहुत ही इंपोर्टेंट पार्ट है। इस चीज को समझे कहीं देर ना हो जाए। आज ही एक काउंसलर से आप Help ले सकते हैं। 

Advertisment

Advertisment