Advertisment

क्या Casual Sex से आप STDs का शिकार हो सकते हैं?

आज के इस आर्टिकल में एक टैबू और सेंसिटिव टॉपिक के ऊपर बात करने जा रहे हैं, क्या एक से ज्यादा पार्टनर होने का मतलब एसटीआई (STI) यानी सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज है? आईए जानते हैं कि इसका मतलब क्या है और इससे जुड़ी सभी कंफ्यूजन को दूर करते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
STD

(Image Credit: Her Smart Choice)

Can You Get STDs From Casual Sex: आज के इस आर्टिकल में एक टैबू और सेंसिटिव टॉपिक के ऊपर बात करने जा रहे हैं, क्या एक से ज्यादा पार्टनर होने का मतलब एसटीआई (STI) यानी सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज है। इसका मतलब है कि अगर आपके ज्यादा पार्टनर है तो क्या आप एसटीआई को लेकर ज्यादा खतरे में है? इसका जवाब हां और नहीं दोनों हो सकते हैं। आईए जानते हैं कि इसका मतलब क्या है और इससे जुड़ी सभी कंफ्यूजन को दूर करते हैं।

Advertisment

क्या Casual Sex से आप STDs का शिकार हो सकते हैं?

अगर आपके एक से ज्यादा पार्टनर्स है तो आप STI को लेकर ज्यादा खतरे में है क्योंकि आप कोई भी प्रोटेक्शन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। अगर आपके पार्टनर को एसटीआई (STI) है तो आप उसकी चपेट में जल्दी आ सकते हैं। इसके उल्ट कई बार ऐसा भी होता है कि एक व्यक्ति के मल्टीपल सेक्शुअल पार्टनर्स भी हो सकते हैं लेकिन फिर भी उसे एसटीआई का खतरा नहीं होगा क्योंकि वो प्रॉपर हाइजीन को फॉलो कर रहा है और कंडोम इस्तेमाल कर रहा है। 

Condom से बच सकते हैं

Advertisment

कंडोम एक ऐसी चीज है जो आपको सेक्सुअली ट्रांसमिशन इंफेक्शन से बचा सकती है। ऐसे बहुत सारी प्रोटेक्शन हैं जो आपको बच्चे होने से बचा सकती हैं लेकिन अकेली चीज जो सिर्फ आपको एसटीआई (STI) होने से बचा सकती है, वो कंडोम है।

अब ऐसा भी मत सोचिए कि अकेले पेनिट्रेटिव सेक्स से ही आपको सेक्शुअली ट्रांसमिशन इंफेक्शन हो सकता है। यह पॉसिबल है कि आपको पेनिट्रेटिव सेक्स से गोनोरिया, ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) और क्लैमाइडिया इन्फेक्शन हो सकता है।

ओरल सेक्स से भी हो सकता है STI

Advertisment

यह भी ध्यान रखें कि ओरल सेक्स कर लेने भी से भी आपको खतरा है जैसे हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस और जेनिटल वार्ट्स हो सकते हैं। यह सब बिना पेनिट्रेटिव सेक्स के भी हो सकते हैं।इससे बचने के लिए डेंटल डैम का इस्तेमाल करें। इसे आप खुद भी बना सकते हैं।

एनल इंटरकोर्स में भी आपको जिसे ऐस लिकिंग (Ass Licking) भी कहते हैं। इसके लिए भी आपको डेंटल डैम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए जिससे आप खुद को हर्पीज और ओरल thrush से बचा सकते हैं।

पेनिट्रेटिंग सेक्स करते समय भी आपको मेल या फीमेल कंडोम का जरूरी इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आप मल्टीप्ल सेक्सुअल पार्टनर से बच सकते है।

Advertisment

कैजुअल या फिर मल्टी पार्टनर्स में आपको बहुत ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि आप बहुत जल्दी STI के खतरे में आ सकते हैं। अगर आप पूरा ध्यान रखते हैं जैसे कंडोम इस्तेमाल करना, नॉन पेनिट्रेटिव सेक्स के बारे में पूरी तरह जानकारी रखते हैं कि इससे भी आपको एसटीआई नहीं होती है और प्रॉपर हाइजीन रख रहे हैं तब आप सही जा रहे है।

सिंगल पार्टनर से भी होता है STI का खतरा

सिंगल पार्टनर सेक्स में भी आपको सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन हो सकता है। अगर आप डेंटल डैम या प्रॉपर प्रिकॉशन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और आपके मल्टीप्ल पार्टनर है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको STI हो सकता है

Advertisment

मल्टीपल पार्टनर्स हो या फिर सिंगल पार्टनर, आपको प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना ही पड़ेगा तभी आप सेक्सुअल ट्रांसमिशन इंफेक्शन से बच सकते हैं जैसे कंडोम, फीमेल कंडोम और डेंटल डैम आदि।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य  निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

STDs casual sex
Advertisment