Did You Know This About Breasts: यह मेरे निपल्स पर बम्प्स कैसे हैं, आज तक तो कभी ब्रेस्ट पर बाल नहीं थे, अचानक क्यों आ गए, क्यों करूं यार ब्रा पहन या नहीं और यह टाइट लग रहा है आदि आमतौर पर ऐसे बहुत सारे सवाल आपके दिमाग में आते होंगे और अपने गूगल भी किए होंगे। आप को बता दें आप अकेले नहीं है। ऐसे बहुत सारे बदलाव आते हैं जब ब्रैस्ट और निप्पल की बात होती है जैसे इनके लुक, शेप, टेक्सचर, साइज और कलर। आप एक बार तो हैरान होए होंगे कि यह सब नार्मल है या नहीं। चलिए ऐसे सवालों का जवाब देते हैं-
Breasts: क्या आप ब्रेस्ट के बारे में इन बातों को जानते हैं?
Why Are My Nipples Dark In Color?
यह सबसे आम सवाल है जो ज्यादातर इंडियन विमेन के दिमाग में होता है कि मेरी निप्पल्स कलर में डार्क क्यों है? पिंक क्यों नहीं है। सबसे पहले तो आपको जानना चाहिए कि निपल्स बहुत सारे रंगों में होती हैं। आपका कलर आपके रंग और बैकग्राउंड पर निर्भर है। इंडियन स्किन टोन के हिसाब से ज्यादातर महिलाओं के डार्क और लाइट ब्राउन निप्पल होते हैं। निप्पल का कलर आपकी उम्र और साइज से भी बदलता है। यह बिलकुल नार्मल है।
Why Does The Shape Of My Breasts Keep On Changing?
बहुत सारी महिलाओं के ब्रैस्ट में ज़िन्दगी भर बदलाव होता रहता है। बहुत सरे बदलाव होर्मोनेस के कारण होते हैं। उदहारण के तौर पर जब आप मासिक धर्म पर तब आपकी ब्रैस्ट में टेंडर्नेस होती होगी और यह ज्यादा लंपी और हैवी महसूस होता होगा। यह बहुत नार्मल है क्योंकि मेंस्ट्रूअल साइकिल के वक्त आपके और हॉर्मोन राइज एंड फॉल करते रहते हैं तो सही हार्मोनल चेंजेस की सही टाइमिंग हर महिला में अलग है। ब्रैस्ट शेप में बदलाव का कारण प्रेग्नेंसी और उम्र भी हो सकती हैं।
Why Aren't My Breasts The Same In Size?
प्यूबर्टी के दौरान महिलाओं के ब्रैस्ट और निप्पल का साइज बहुत आम है। आपकी पूरी बॉडी में ही सिमिट्री न होना बहुत कॉमन सी बात है। जब आपको प्यूबर्टी हिट करती है तब नोटिस करोगे कि आपका एक ब्रैस्ट दूसरे ब्रैस्ट से जल्दी डेवलप कर रहा है। एक उम्र तक पहुंचने के बाद बहुत बारी डिफरेंस इवन भी हो जाता है। महिलाओं की ब्रैस्ट का अलग साइज में रहना भी नार्मल है। अगर एक में ज्यादा दिख रहा है, दर्द या सूजन भी है तब डॉक्टर के पास जरूर जाएं।
Why Is There Dryness On My Breast And Nipples?
अगर आप डीहाईड्रेट हो या फिर विंटर है तो आपके ब्रैस्ट में बहुत आसानी से ड्राईनेस हो सकती है खास तौर पर उन महिलाओं के लिए जिनकी ड्राई स्किन है। इसके लिए आप माइल्ड जो सेंटेड नहीं है या आयल भी उसे कर सकते हैं। कभी-कभी आपके लिप्स भी ब्रैस्ट हो सकते हैं और ज्यादातर बार यह टेंपरेरी होते हैं और इनका नुकसान नहीं होता। यह प्रेगनेंसी या ब्रेस्टफीडिंग से भी हो जाते हैं या फिर अगर आपके ब्रा का टेक्सचर रफ़ है तो वह आपके निप्पल से रब होकर फ्रिक्शन क्रिएट कर सकता है।
Will My Breast Sag If I Don't Wear A Bra?
यह बहुत जरुरी जब आप एक्सरसाइज करते हैं लेकिन तब क्या जब आप आराम से घर बैठे है तब यह सैग नहीं होता है। ब्रैस्ट की सैग होना उम्र और जेनेटिक्स के पर डिपेंड करता है। ब्रा का उससे कोई लेना देना नहीं होता। आपकी बॉडी की नैचुरल डेंसिटी, स्किन इलास्टिसिटी और ब्रैस्ट साइज का प्रभाव उसकी दिख पर पड़ता है। अगर आपके ब्रैस्ट में फाइबर टिश्यू से ज्यादा फैट है तब सैग हो सकता है।