All About Orgasm: सेक्स को हमारे समाज में काफी सीमित कर दिया है। इसकी सही जानकारी आपके अनुभव को अगले लेवल तक पहुंचा सकती है। ऐसा ही सेक्स का एक फॉर्म ओरल सेक्स है। यह जेनिटल सेक्स से अलग होता है। इसमें पार्टनर के जननांगों को उत्तेजित करने के लिए अपने मुँह, होंठ या जीभ को शामिल किया जाता है। आइए जानते हैं किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए-
जानें सेफ्ली ओरल सेक्स करने के ये टिप्स
(How To Have Safe Oral Sex)
अपने दांतों को ब्रश मत करें
जब आप अपने दांतों को ब्रश करते हैं तन 'माइक्रो टियर्स' क्रिएट हो सकते हैं जो STI यानी सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इनफेक्शन का गेटवे हो सकते हैं। इससे आप अपने पार्टनर को STI पास कर सकते हैं या फिर वह आपको कर सकते हैं। इसलिए ऐसा मत करें। अगर आपको ओरल हाइजीन की चिंता है, आप माउथवॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। माउथवॉश आपके मुंह के बैक्टीरिया को मार सकता है और बेड ब्रेथ पर भी काम करता है।
बैड ब्रेथ की चिंता मत करें
कुछ लोग ओरल सेक्स से इसलिए भी दूरी बनाते हैं क्योंकि उन्हें 'बेड ब्रेथ' की चिंता रहती है। असलियत में अगर आप अपने पार्टनर को ओरल सेक्स दे रहे हैं आप नीचे हैं तो कैसे यह आपके पार्टनर के अनुभव को प्रभावित कर सकता है? इसलिए बैड ब्रेथ की चिंता मत करें। जब ओरल सेक्स की बात है इसमें 'किसिंग' की बात नहीं हो रही। इसमें सिर्फ 'ओरल सेक्स' की बात है।
Suction को जरूर शामिल करें
कुछ लोग ओरल सेक्स में पार्टनर को हर्ट करने से डरते हैं। जिस कारन वो प्रेशर और रिथम के साथ खेलते नहीं है। बहुत जरूरी है जब आप बहुत बेसिक ओरल सेक्स सिर्फ ऊपर और नीचे पेनिस को हिला रहे है तब आप को कुछ Suction जरूर करना चाहिए क्यूंकि इसके बिना कोई प्रेशर और फिक्शन नहीं बनेगा। इसलिए Suction को जरूर शामिल करें।
किन स्थितियों में ओरल सेक्स को अवॉइड करना चाहिए
कुछ 'टीन्स' और 'एडोलोसेंट' हमेशा सोचते हैं कि ओरल सेक्स जेनिटल सेक्स से ज्यादा सेफ है क्योंकि इससे प्रेगनेंसी से बचा जा सकता है। उन्हें इस बात का भी पता होना चाहिए कि इससे STI हो सकता है। ओरल सेक्स को बहुत सारी स्थितियों में अवॉइड किया जा सकता है-
- अगर आपके पार्टनर के जेनिटल और मुंह में अल्सर में है।
- अगर आपके पार्टनर ने फिलहाल ही में जेनिटल और माउथ पियर्सिंग करवाई है।
- अगर आप अपने पार्टनर की यौन हिस्ट्री से के बारे में जानते नहीं है।
- अगर अगर आपके पार्टनर को यौन ट्रांसमिशन इंफेक्शन है।
- अगर महिला पीरियड्स के ऊपर है।
- अगर आपको थ्रोट इंफेक्शन है।
ओरल सेक्स के दौरान STI से बचने का सबसे अच्छा तरीका बैरियर मेथड का इस्तेमाल करना है। इस दौरान आप 'कंडोम' और महिलाएं 'डैम' यूज़ कर सकती हैं। यह भी याद रखें कि अगर समय रहते ही पता लग जाए 'STI' का पूरे तरीके से इसका इलाज हो सकता है। अगर आपको कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें।