नेटफ्लिक्स की नयी कॉमेडी क्राइम फिल्म Murder Mubarak का ट्रेलर रिलीज़

एक मज़ेदार फुल कॉमेडी टाइम किसे नहीं पसंद? और जब ये कॉमेडी, मर्डर के सस्पेंस के साथ मिले तो और भी सोने पे सुहागा हो जाता है। कॉमेडी और क्राइम थ्रिलर वाले लवर्स के लिए नेटफ्लिक्स ला रहा है मर्डर मुबारक 15 March को।

author-image
Ayushi Jha
New Update
murder mubarak

(Image source: YouTube)

Murder Mubarak Trailer Out Now: एक मज़ेदार फुलकॉमेडी टाइम किसे नहीं पसंद? और जब ये कॉमेडी, मर्डर के सस्पेंस के साथ मिले तो और भी सोने पे सुहागा हो जाता है। सारे कॉमेडी और क्राइम थ्रिलर वाले लवर्स के लिए नेटफ्लिक्स ला रहा है अपनी नयी पेशकश बॉलीवुड के बेस्ट कलाकारों के साथ मर्डर मुबारक 15 March को। फिल्म का ट्रेलर मगलवार को हुआ रिलीज़ नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर और देखने में बहुत ही रोमांचक लग रहा है। झूठ और रहस्यों से भरी कहानियों के जाल में सच को ढूढ़ना मुश्किल तो होगा। इस थ्रिल को बनाये रखने के लिए कॉमेडी का एकदम सटीक मात्रा घुला हुआ है।

नेटफ्लिक्स की नयी कॉमेडी क्राइम फिल्म Murder Mubarak का ट्रेलर रिलीज़

Advertisment

ट्रेलर में दिल्ली की एक हाई क्लास रॉयल दिल्ली क्लब में हुए जाने वाले क्राइम के बारे में दिखाया जाता है जिसके शक के घेरे में उस क्लब के कईं सारे लोग होते हैं। तहकीकात करने वाले ACP भवानी सिंह का किरदार निभाते हुए दिखेंगे पंकज त्रिपाठी जो खूनी को पकड़ने में ज़ोर शोर से लगे हुए रहते हैं। वो हर इन्वोल्वड इंसान को इंटेररोगेट करते हुए उनके कहानियों की कड़ी जोड़ते हुए दिखाई देंगे। सब बराबर के शक के घेरे में होते हैं और इनसब में से असली खुनी कौन है, ये पूरे प्रक्रिया में, ज़बरदस्त कॉमिक टाइमिंग के साथ बानी लग रही है ये फिल्म।

क्लब के मेंबर्स का किरदार निभाते हुए दिखेंगे सारा अली खान, विजय वर्मा, करिश्मा कपूर, संजय कपूर, डिंपल कपाड़िया, तिसका चोपड़ा और सुहैल नैयर। फैंस का इस ट्रेलर को देख कर बहुत ही पॉजिटिव कमैंट्स और रिव्यू आएं। लोग सारा अली खान के स्क्रिप्ट चुनने की तारीफ कर रहे हैं। उनके आने वाले ऐ वतन मेरे वतन और अब मर्डर मुबारक में उनके एक्टिंग स्किल्स की तारीफ कर रहे हैं। दर्शक करिश्मा कपूर के भी कमबैक से काफी इम्प्रेस्सेड हैं। फिल्म की कास्टिंग की काफी प्रसंशा हो रही है और साथ ही नेटफ्लिक्स के ऐसे जॉनर को लाने की भी। 

इस फिल्म को डायरेक्ट होमी अदजानिअ ने किया है और लिखा गया है ग़ज़ल धालीवाल और सुप्रतिम सेनगुप्ता द्वारा, फिल्म के प्रोडूसर दिनेश विजन हैं।

Advertisment

Murder Mubarak नेटफ्लिक्स