Never Got An Orgasm With Penetrative Sex: आज के हम इस वीडियो आर्टिकल ऑर्गेज्म की बात करेंगे वो भी उन महिलाओं के लिए जिन्हें पेनिट्रेटिव सेक्स से ऑर्गेज्म नहीं होता है। आंकड़ों के मुताबिक अगर हम बात करें तो बहुत सारे लोगों को पेनिट्रेशन से ऑर्गेज्म नहीं होता है। इसका कारण यह होता है कि हमारी बॉडी ऐसे स्ट्रक्चर होती है कि जो हमारी नर्व होती हैं वो हर एक व्यक्ति में अलग तरीके से काम करती हैं बॉडी के ज्यादा सेंसिटिव पार्ट्स में ऑर्गेज्म का होना ज्यादा आसान है जैसे clit जिसे Clitoris Orgasm भी कहा जाता है-
क्या आपको भी Penetrative Sex से Orgasm नहीं प्राप्त होता?
Clitoris Orgasm
Clit आम तौर पर एक्सटर्नल होता है। इससे स्टिम्युलेट, रब या फिर फ्रिक्शन के जरिए आप ऑर्गेज्म प्राप्त कर सकते हैं। पेनिट्रेशन में ऐसा महसूस नहीं होता है क्योंकि इसमें बहुत सारी नर्व एंडिंग्स नहीं होती है। यह भी एक कारण है कि बहुत सारे लोगों को आसानी से वजाइना के जरिए को ऑर्गेज्म नहीं होता है। वजाइनल ऑर्गेज्म के लिए लोगों को बहुत सारे वजाइना की नर्व एंडिंग्स को एक्टिवेट करना पड़ेगा।
इसके लिए आपको उन चीजों के बारे में जानना पड़ेगा जब आपका वजाइना स्टिम्युलेटेड होता है और उस समय आपको जो चीजें अच्छी लगती हैं।
Vaginal Muscle Awakening
वजाइनल मसल अवकेनिंग में मसाज आपके बहुत काम आ सकती है। जेनिटल मसाज जैसे वल्वा और वजाइना के लिए आप सेक्स टॉयज का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे डिल्डो, वाइब्रेटर या फिर फिंगर और आप अपने पार्टनर के भी साथ कर सकते हैं।अपने ऊपर फिंगर के साथ मसाज करना कुछ लोगों के लिए थोड़ा कठिन हो जाता है।यहां पर आपके प्रोडक्ट्स बहुत काम आ सकते हैं।
सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करते समय आप इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वह अच्छी क्वालिटी के हों। इसके साथ ही उनमें हाई ग्रेड सिलिकॉन का इस्तेमाल किया गया हो। मसाज के लिए आप प्रैक्टिशनर को मत शामिल करें। यह आपकी बॉडी है। अगर इसे खुद जानना चाहते हैं तो आपको मसाज खुद ही करना चाहिए।अगर आप ऑर्गेज्म चाहते हैं तो आपको खुद ही अपनी बॉडी को एक्सप्लोरर करना पड़ेगा।
पहले आप खुद की बॉडी को रिलैक्स करें इसके बाद आप बॉडी पर ध्यान दें और arousal पर फोकस करें,. इसे बिल्ड होने में के लिए समय दें। बॉडी के लिए सीखने में समय लग सकता है कि कैसे न्यूरो कनेक्शंस बनते हैं ताकि वह न्यूरल पाथवे बना सके।
Nothing Wrong If You Don't Feel Orgasm With Penetrative Sex
अगर आप फिर भी वजाइनल ऑर्गेज्म नहीं प्राप्त करें तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।यह बिल्कुल नॉर्मल है क्योंकि सबसे पहले तो यह सेंसिटिव एरिया नहीं है।इसके साथ ही न्यूरल कनेक्शंस बनने में भी समय लगता है और कुछ लोगों को पेनिट्रेशन से ऑर्गेज्म नहीं होता है। जिन लोगों को वेजाइनल ऑर्गेज्म नहीं होता है उन्हें पार्टनर की तरफ से बहुत सारे प्रेशर का सामना करना पड़ता है।
आपका पार्टनर आपको शर्मिंदा महसूस करवाता है क्योंकि आपको दूसरे पार्टनर्स की तरह ऑर्गेज्म नहीं होता है तो उन्हें ऐसा मत करने दे। हम सब अलग हैं। सबसे जरूरी बात यह है कि आप इंटिमेसी के दौरान एंजॉय करें। आप अच्छा महसूस करें इंटिमेसी के दौरान आप जैसे होते हैं अगर उसके लिए आपका पार्टनर आपको अच्छा महसूस नहीं करवाता है और आपको जज करता है तो वह आपके लिए अच्छा व्यक्ति नहीं है। उन्हें बताएं कि हम सब डिफरेंट है और उनमें कुछ भी गलत नहीं है।