Tips For Better Sex: ऐसी टिप्स जो आपके सेक्स को खास बना सकती हैं

सेक्स के दौरान सब इंजॉय करना चाहते हैं। यह सब की इच्छा होती है कि वो सेक्स के दौरान अच्छे से परफॉर्म करें और अपने पार्टनर को खुश कर सकें। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और अपने आप में कुछ बदलाव करने होंगे

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Sex

(Image Credit: Freepik)

Tips For Better Sex: सेक्स के दौरान सब इंजॉय करना चाहते हैं। यह सब की इच्छा होती है कि वो अच्छे से सेक्स के दौरान परफॉर्म करें और अपने पार्टनर को खुश कर सके। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और अपने आप में कुछ बदलाव करने होंगे जिससे आप अपने यौन अनुभव को बढ़िया बना सकते हैं। इसके साथ ही आपको परफेक्शन को छोड़कर, लर्निंग एटीट्यूड अपनाना होगा और चीजों को लेकर एक खुलापन अडॉप्ट करना होगा तब आप अपने सेक्स को एक दूसरे लेवल पर लेकर जा सकते हैं। आइये जानते हैं वो पॉइंट्स क्या हैं

Tips For Better Sex: ऐसी टिप्स जो आपके सेक्स को खास बना सकती हैं

Explore Your Body 

Advertisment

अपने शरीर को जानें जो लोग मास्टरबेट करते हैं और अपने शरीर को जानते हैं वो खुद से अधिक परिचित होते हैं। उन्हें जो अच्छा लगता वो पार्टनर से उस चीज की मांग करते हैं। इसलिए अपनी बॉडी के साथ एक्सपेरिमेंट करें। इससे आप खुद के साथ कंफर्टेबल और कॉन्फिडेंट महसूस करेंगे। अगर आप एक कॉन्फिडेंट प्रेमी बनना चाहते हैं तो अपने शरीर को अच्छी तरह से जानें, अपने साथ खेलें, मास्टरबेशन करें, अपने साथ एक्सपेरिमेंट करें। मास्टरबेशन के एडिक्टिव मत बने।

Know Your Purpose With Your Partner 

जिस व्यक्ति के साथ आप सेक्सुअल रिलेशन बना रहे हैं उसके बारे में आपको पता होना चाहिए कि आप क्यों उनके साथ संबंध बना रहे हैं। सेक्स अच्छा होने का मतलब अच्छा महसूस करना भी है। क्या आप अपने इरादे या सेक्स के बारे में स्पष्ट हैं। आपको जानना चाहिए कि आप उस व्यक्ति से कैसे जुड़े हुए हैं? उस व्यक्ति के लिए क्या इंटेंशंस है? आप सेक्स क्यों करना चाहते हैं? यह सब आपको पता होना चाहिए। यह सही नहीं है कि जब आप एक रिलेशनशिप चाहते हैं लेकिन सामने वाला व्यक्ति आपके साथ हुकअप कर रहा है और आपको पता ही नहीं  कि आपका रिश्ता कहां जा रहा है तो आप सेक्स के दौरान पूरी तरह से सहज और खुले कैसे रहेंगे। इसलिए अपने आप से पूछना वास्तव में महत्वपूर्ण है कि आप इस व्यक्ति के साथ क्यों जुड़े हुए हैं  

Relax Your Mind

बहुत से लोग सेक्स के दौरान आराम नहीं कर पाते हैं और अपने विचारों को नियंत्रित नहीं कर पाते। उन्हें नकारात्मक विचार आते हैं। सेक्स के दौरान यह सारे नेगेटिव थॉट्स आपकी परफॉर्मेंस पर असर डाल सकते हैं इसलिए आप अपने अंदर पॉजिटिव एटीट्यूड लाएं। सेक्स में परफेक्शन का प्रेशर आपके ऊपर बुरा असर डालता है इसलिए आपको यह जानना जरूरी है कि सेक्स एक इवॉल्विंग प्रक्रिया है जिसमें आप लगातार इंप्रूव कर सकते हैं, जितना आपका अनुभव बढ़ता जाएगा और खुद को एक्सप्लोर करते जाएंगे उतना आप इसमें अच्छा करेंगे।

Positive Attitude

Advertisment

सेक्स के दौरान पॉजिटिव एटीट्यूड के लिए आपको सेक्स एजुकेशन होना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप शी द पीपल टीवी को ज्वाइन कर सकते हैं 

Communication Skills

सेक्स के दौरान कम्युनिकेशन भी बहुत जरूरी है जब तक आप दूसरे को जानेंगे ही नहीं तब तक आप एक दूसरे से जुड़ नहीं सकते हैं। इसके लिए आपको खुद के साथ कनेक्ट करना होगा।आपको अपने माइंड, बॉडी और हार्ट के साथ कनेक्ट करना होगा। अगर आपके सेक्स के दौरान कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे होंगे तब आप सामने वाले पार्टनर को बता पाएंगे कि आपको क्या अच्छा लग रहा है, आप क्या जा रहे हैं या आपकी जरूरत है क्या है? 

Learning Attitude 

खुद के ऊपर इतने एक्सपेक्टशंस मत रखें। हमेशा अपने ऊपर kind रहे और चीजों को सीखने की तरफ ध्यान करें। आपके अंदर एक लर्निंग एटीट्यूड होना चाहिए कि मुझे सब कुछ नहीं पता है लेकिन मैं धीरे-धीरे चीजों को सीखता जाऊंगा और इनमें बेटर होने लग जाऊंगा।

Advertisment

sex Communication Skills Better Sex