Period Sex Tips: पीरियड सेक्स करने का मन है लेकिन मन में बहुत सारे सवाल हैं जैसे करूं या नहीं, मेस्सी होगा, कितनी स्मेल आएगी और कपड़े भी स्पॉइल हो जाएंगे। आप यह भी सोच रहे हैं कि मैं हॉर्नी हूं और मुझे करना है तब आपको रुककर कुछ बातें जान लेनी चाहिए जो पीरियड सेक्स में आपकी मदद करेंगी। आइये जानते हैं कुछ टिप्स जो आप फॉलो कर सकते हैं जब आप पीरियड सेक्स कर रहे हैं
पीरियड्स में सेक्स करने के लिए फॉलो करें ये कुछ टिप्स
Talk To Your Partner
पार्टनर से पूछे वो कैसा महसूस कर रहें हैं और अपने भी थॉट्स और कंसर्न्स उनके साथ शेयर करें क्योंकि हर रिलेशनशिप में सबसे इंपॉर्टेंट फैक्टर कम्युनिकेशन है। इस बात को निश्चित करें कि आप दोनों की एक ही बात हो।
Use A Towel
किसी को भी अपना बेड या बेडशीट स्टेन करना पसंद नहीं है तो बचने का सबसे आसान तरीका अपने साथ टॉवल रखना है। आप सेक्स शुरू करने से इसे बस आप अपने बेड पे प्लेस कर लें और खत्म होने की तुरंत बाद इसे साफ कर दें। इसके साथ ही हमेशा डार्क कलर या फिर रेड कलर के टॉवल का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
Keep Wet Wipes/ Tissues To Clean Up
आप इनमें से कोई भी चीज अपने साथ रख सकते हैं ताकि बाद में खुद को साफ कर सके। ज्यादातर लोग सेक्स करने के बाद वॉशरूम में शावर लेने के लिए या क्लीन करने के लिए चले जाते हैं। सिचुएशन को ज्यादा खराब ना बनाने के लिए आप ज्यादातर वाइप और टिशूज का ही इस्तेमाल करें।
Try Period Sex In The Shower
अगर आपको मैसी होना बिल्कुल भी पसंद नहीं है तब आप शावर में पीरियड्स सेक्स कर सकते है लेकिन रेगुलर सेक्स करने से आपकी वजाइना से निकले हुए नेचुरल लुब्रिकेंट (Natural Lubricaपीरियड सेक्स) वॉश ऑफ हो सकते हैं। पीरियड सेक्स के समय मेंस्ट्रूअल ब्लड सही अमाउंट में लुब्रिकेंट प्रोवाइड करता है।
Use Birth Control/Practice Safe Sex
पीरियड सेक्स के समय यह चांस होते हैं कि आप प्रेग्नेंट हो सकते हैं क्योंकि इंडिया में 33% वुमेन के इरेगुलर पीरियड साइकिल्स होते हैं जिसका मतलब है कि आपको यह नहीं पता है कि कब आप ओव्यूलेटिंग कर रहे है और कब मेंस्ट्रूअटिंग। उस पर भी ट्रैक रखना बहुत जरूरी है। सेक्स के समय STI का खतरा हमेशा बना रहता है। इसके साथ ही मेंस्ट्रूअल ब्लड के साथ कोई भी वायरस जैसे एचआईवी ट्रांसफर हो सकता है। इसलिए आपको रिस्क लेने की कोई जरूरत नहीं है। प्रोटेक्शन बहुत जरूरी है चाहे आप पीरियड सेक्स क्यों ही नहीं कर रहे हैं-
Take Our Your Menstrual Cup & Tampon
पीरियड सेक्स के समय टैम्पॉन और मेंस्ट्रुअल कप को जरुर बाहर निकाले अगर आप पेनिट्रेटिव सेक्स कर रहे हैं। यह बर्थ कंट्रोल की तरह काम नहीं करेगा। आपको इन्हें पेनिट्रेशन के समय पहनना नहीं चाहिए। अगर आप ओरल सेक्स कर रहे हैं तो यह आपकी मर्जी है कि आपको मेंस्ट्रूअल कप या फिर टैम्पॉन पहनना है कि नहीं।
Cleaning Before Foreplay
आप सेक्स करने से पहले नहा सकते हो या वेजाइनल एरिया को क्लीन कर सकते हैं। इससे आप ज्यादा कॉन्फिडेंट फील करेंगे। इसके साथ ही आप अपने पैड या फिर टैम्पॉन और मेंस्ट्रूअल कप को भी निकाल सकते हैं। यह आपके फ्लो पर डिपेंड करता है
Keep The Odour Away
वैसे तो पीरियड्स में नॉर्मल स्मेल होती है लेकिन अगर आपका पार्टनर और आप स्मेल को लेकर कॉन्शियस हैं तो आप कैंडल्स, रूम फ्रेशनर या फेवरेट पर्फ्यूम रख सकते हैं। इससे आपका मूड भी ब्राइट होगा। सालों से महिलाएं अपनी सेक्सुअलिटी और मेंसुरेशन के लिए शर्म फील कर रही है लेकिन इसका कोई भी बायोलॉजिकल रीजन नहीं है। आपको पीरियड सेक्स के मेंटली और फिजिकल फायदे ही होंगे तो। आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं और अपने एक्ट को एंजॉय कर सकते हैं।
Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।