Advertisment

Revenge Porn: फोटोस लीक होने पर क्या कर सकते हैं? आईए जानते हैं

अगर आप किसी व्यक्ति की अश्लील तस्वीरें या वीडियो बिना उसकी कंसेंट दूसरे लोगों को डिस्ट्रीब्यूट करते हैं तो इसे रिवेंज पोर्न कहा जाता है। ज्यादातर केसेस में लोग अपने एक्स पार्टनर की तस्वीर या फिर वीडियो बदला लेने के लिए ऑनलाइन शेयर करते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Revenge Porn

(Image Credit: BBC)

Revenge Porn: पार्टनर के साथ सभी सेक्सुअल फोटोस शेयर करते हैं लेकिन खासकर लड़कियों को इस बात की चिंता होती है कि जो हमने उन्हें तस्वीर भेजी हैं,  वो लीक ना हो जाए या फिर उनका इस्तेमाल आपके खिलाफ ना हो। अगर उन्होंने ऐसा कर भी दिया है तो आप क्या कर सकते हैं? क्या यह आपकी गलती है? या फिर उस व्यक्ति की जिसने आपकी तस्वीरों को लीक किया है। चलिए आज इन सभी सवालों के बारे में जवाब जानते हैं- 

Advertisment

फोटोस लीक होने पर क्या कर सकते हैं? आईए जानते हैं

Revenge Porn क्या हैं?

अगर आप किसी व्यक्ति की अश्लील तस्वीरें या वीडियो बिना उसकी कंसेंट दूसरे लोगों को डिस्ट्रीब्यूट करते हैं तो इसे रिवेंज पोर्न कहा जाता है। ज्यादातर केसेस में ऐसा देखा जाता है कि लोग अपने एक्स पार्टनर की तस्वीर या फिर वीडियो बदला लेने के लिए ऑनलाइन शेयर करते हैं। यह सब कुछ उन्हें तंग करने के लिए या फिर शर्मिंदा करने के लिए किया जाता है। इसका शिकार कोई भी व्यक्ति हो सकता है लेकिन टीन में यह समस्या ज्यादा है या फिर जिनकी उम्र अभी 20 में हैं  रिसर्च बताती है कि महिलाएं इसका शिकार ज्यादा हो जाती हैं।

Advertisment

Revenge Porn के साथ इन तरीकों से करें डील

1. Report Abuse To The Police

जिस किसी के साथ भी ऐसा हुआ है, उसका लोगों के सामने आकर पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट करना बहुत ज्यादा चैलेंजिंग होता है। यह बात एब्यूजर को भी पता होती है कि आप रिपोर्ट दर्ज करवाने में शर्म महसूस करेंगे। इसलिए आपको हिम्मत से काम लेना होगा ताकि आप उन्हें यह दिखा सके कि आप शर्मिंदा नहीं है और ना ही आप डरते हैं क्योंकि यह आपकी गलती नहीं उसकी की गलती है। इससे एब्यूजर का आपके ऊपर से इनफ्लुएंस भी कम हो जाएगा।

Advertisment

2. Ask For Help 

इस स्थिति में आपको ऐसा लग सकता है कि आप अकेले हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इस प्रॉब्लम को समझ सकते हैं जिससे आपको मदद मिल सकती है। आप किसी से भी जैसे फैमिली, फ्रेंड्स काउंसलर या फिर रिश्तेदार इनमें से किसी से भी मदद मांग सकते हैं। आप ऐसी ऑर्गेनाइजेशंस के साथ भी जुड़ सकते हैं जो ऑनलाइन सेक्सुअल क्राइम के साथ डील करती हैं। उनसे आपको क्राइम रिपोर्ट करने में भी मदद मिलेगी और आपको इस सफ़र में भी साथ देंगे। एब्यूजर यहीं चाहता है कि आप किसी के साथ बात मत करें और खुद को ही ब्लेम करें लेकिन आपको ऐसा नहीं होने देना है।

3. Don't Negotiate With Abusers

Advertisment

एब्यूजर आपको ब्लैकमेल या मैनिपुलेट करने की कोशिश जरूर कर सकतानहीं लेकिन आपको उनके इस जाल में नहीं फसना है जैसे वो आपसे कह सकते हैं कि मुझे और फोटोस चाहिए नहीं तो मैं यह सारी लीक कर दूंगा और अगर तुमने मेरे कहने पर ऐसा नहीं किया तो मैं यह वीडियो अपलोड कर दूंगा। वह आपको ऐसी धमकियां देते रहेंगे। इस बात को याद रखें कि क्राइम वो कर रहा है। आप उनके तरफ से जो भी टेक्स्ट आ रहे हैं उन्हें सेव कीजिए और कॉल्स रिकॉर्ड करें। इन सभी  को पुलिस के सामने पेश करें या फिर उन लोगों को जो आपकी मदद कर सकते हैं।

4. Raise Awareness

अगर हम अब एब्यूजर को दोष देना छोड़कर उन लोगों को को करें जो यह अपराध कर रहे हैं तब इनकी पावर काम हो जाएगी। इससे उन लोगों को भी हिम्मत मिलेगी जिनके साथ ऐसा हुआ है। वह अपनी चुप्पी तोड़ेंगे। ऐसा जरूरी नहीं है कि आप विक्टिम तभी बनेंगे जब कोई आपकी तस्वीर शेयर करेगा। सिस्टम में खराबी होने के कारण जैसे वाइरस या फिर मालवेयर के कारण भी आपकी फोटोस लीक हो सकती है। आप अपने डिवाइस में एंटीवायरस को इंस्टॉल करके रखें और questionable वेबसाइट को अवॉइड करें, अनऑथराइज्ड वेबसाइट से कंटेंट को डाउनलोड करना बंद करें और जिस व्यक्ति को आप अच्छे से नहीं जानते हैं उनके साथ अपनी तस्वीर मत शेयर करें।

Advertisment

 

Abuse Revenge Porn Raise Awareness
Advertisment