Advertisment

सुरक्षा के लिए याद रखे 10 बातें सोलो यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए

महिलाओं को सोलो ट्रेवल करते वक़्त मज़े के साथ-साथ हमेशा अपने सुरक्षा का भी ध्यान रखना होता है। नए लोग और नए जगह में जाकर हमें यह भूलना नहीं अफ़्फोर्ड कर सकते की चौकन्ना रहना बहुत ही ज़रूरी है और सावधान रहना हमारे खुदके हाथ में है। 

author-image
Ayushi Jha
New Update
women solo travelling(Pixabay)

10 Things To Remember For Safety For Women Traveling Solo(image source: Pixabay)

10 Things To Remember For Safety If You Are A Woman Travelling Solo: महिलाओं को सोलो ट्रेवल करते वक़्त मज़े के साथ साथ हमेशा अपने सुरक्षा का भी ध्यान रखना होता है। नए लोग और नए जगह में जाकर हमें यह भूलना नहीं अफ़्फोर्ड कर सकते की चौकन्ना रहना बहुत ही ज़रूरी है और सावधान रहना हमारे खुदके हाथ में है। 

Advertisment

सुरक्षा के लिए याद रखें 10 बातें सोलो यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए 

यदि आप एक सोलो ट्रैवेलिंग का शौक रखने वाले महिला है, तो यह तो बड़ी जानी मानी बात है कि आपको अपने सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी होता है। आपको अपने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और चौक्कने रहना चाहिए। आइये इस ब्लॉग में पढ़े कुछ ऐसी बातें जो आपको ध्यान में रखना चाहिए अगर आप अकेले ट्रेवल करने निकलते हो तो। 

1. अपने रुकने के स्थान को अच्छे से जांच लें 

Advertisment

अपने होटल या एयर बी न बी को अच्छे से जांच पड़ताल करके ही बुक करें। उसके रिव्यू ज़रूर पढ़ें। 

2. सुरक्षा के लिए सामान पास रखें 

सेफ्टी पिन, पेप्पर स्प्रे जैसी सुरक्षा की कोई चीज़ अपने पास ज़रूर रखें। 

Advertisment

3. किसी अनजान से ज्यादा इंटरैक्ट ना करें

किसी अनजान से अपने जीवन के बारे में ज्यादा ना शेयर करें। उन्हें अपने रहने का स्थान, नाम और पता ना बताये। 

4. टच में रहें

Advertisment

किसी दोस्त, या परिवार वाले से समय समय पर बात करते रहे। उन्हें खबर ज़रूर देते रहे।  

5. किसी को अपने ठिकाने के बारे में जानकारी देते रहें 

आप अपने लोकेशन अपने किसी दोस्त या परिवार वाले को ज़रूर भेज दे यदि आप अकेले ट्रेवल करते है तो। 

Advertisment

6. काम सामान लेकर निकले 

अपना लगेज काम और हल्का ही लेकर निकले की आपको सुविधा हो। भरी सामान लेके अकेले सफर करना मुश्किल हो सकता है। 

7. सारा पैसा एक जगह ना रखे 

Advertisment

सारा पैसा अपने पर्स या सिर्फ बैग में ना रखे की अगर आपका वह सामान गुम जाए, तो भी आपके पास कुछ पैसे कहीं और बचे हो। 

8. अपने आस पास के परिवेश से चौकन्ने रहे 

आप जिधर भी जाए वहां के लोगो से और परिवेश पे ध्यान देते रहे ताकि कोई आपका फायदा न उठा ले। 

Advertisment

9. पब्लिक में ना सोये 

अकेले ट्रेवल करते वक़्त यह ज़रूर याद रखे कि आप पब्लिक में गलती से सो ना जाए। 

10. अपनी अंतरात्मा पर भरोसा रखें

अगर आपको कहीं जाने से या किसी से सुरक्षित ना महसूस हो, तो वो काम ना करे और वहां से चले जाए। यह आपकी सुरक्षा के लिए काम आएगा। 

Woman
Advertisment