5 Tips For Traveling On A Budget For Women Wanderers : सभी को यात्रा करना घूमना काफी पसंद होता है और अगर बात करें महिलाओं की तो उन्हें तो और भी ज्यादा पसंद होता है। लेकिन अपनी यात्रा के लिए बजट बनाना सबसे ज्यादा जरूरी है। ट्रेवलिंग बजट बनाना वैसे तो बहुत आम बात है लेकिन अक्सर प्लानिंग के बाद भी आप जैसा हम सोचते हैं वह मुश्किल से ही हो पाता है। ऐसा होता है की हम जितना बजट लेकर यात्रा पर निकलते हैं अक्सर उससे कहीं ज्यादा खर्च हो जाता है और इस वजह से बाद में हमे कई समस्याओं का समाना भी करना पड़ता है। इसलिए ट्रेवल करने से पहले ही कुछ ऐसी बातों पर ध्यान दें जो आपकी यात्रा को बजट फ्रेंडली बनाएं और आप अपनी यात्रा का पूरा आनंद ले सकें।
क्या हैं वे 5 टिप्स जो आपकी यात्रा को बनायेंगे बजट फ्रेंडली
1. पहले से योजना बनाएं
अपनी यात्रा पर जाने से कुछ समय पहले से ही अपनी यात्रा को लेकर योजना बनाये। अपनी डेस्टिनेशन के हिसाब से अपना बजट डिसाइड करें और अपने बजट के हिसाब से रहने की, ट्रांसपोर्ट की और खाने के ऑप्संस को देखें। डिस्काउंट के लिए ट्रेवल रिलेटेड वेबसाइट और एप्स पर रिसर्च करें।
2. बजट के हिसाब से डेस्टिनेशन चुने
अपने बजट को देखते हुए ट्रेवलिंग डेस्टिनेशन चुने इससे आप घूम भी सकेंगे और आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा। कुछ जगहों पर रहने खाने की सुवधा कम पैसे में भी उपलब्ध हो जाती है। इसलिए ऐसे डेस्टिनेशन को चुने जहाँ आप सेफ भी महसूस करें और यात्रा के दौरान खुशियों के लिए आपको समझौता न करना पड़े।
3. ऑफ सीजन ट्रेवल करें
हम सभी अक्सर पीक सीजन में यात्रा का प्लान बना लेते हैं। लेकिन ऐसा करना हमारे बजट पर बहुत ज्यादा भरी पड़ता है। पीक सीजन में कनवेंस, होटल और घूमने की जगहों की कीमतें ज्यादा बढ़ जाती हैं। इसलिए ऑफ सीजन ट्रेवल करने का प्लान बनाएं इससे आपको रहने खाने और कनवेंस की सुविधा कम दाम में अच्छी उपलब्ध हो जाती है और ऐसा करने से आप ज्यादा भीड़-भाड़ से भी बच जाते हैं।
4. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें
यात्रा पर जाते समय आने जाने में हमारा बहुत सारा पैसा खर्च हो जाता है। इसलिए स्थानीय लोगों की तरह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। इससे आपका बजट बना रहेगा। आस पास के लोगों से और लोकल्स से अच्छे और सस्ते लोकल कनवेंस के बारे में जाने और पर्सनल टैक्सी और कैब को अवॉयड करें क्योंकि ये काफी ज्यादा महंगे होते हैं।
5. लोकल्स की तरह खाएं
जब भी आप यात्रा पर जाएँ तो बड़े होटल रेस्टोरेंट में खाने की जगह लोकल्स की तरह खाना खाएं। बड़े होटल, रेस्टोरेंट आपका अपने बिल्स से आपकी यात्रा का बजट बढ़ा सकते हैं। इसलिए लोकल्स की तरह स्ट्रीट फ़ूड स्टाल्स, छोटे ढाबों और स्थानीय बाजारों में खाएं इससे आपका बजट भी बना रहेगा और आप लोकल फ़ूड का आनंद भी उठा सकेंगे।
सूचना : इस आलेख को केवल संपादित किया गया है। मौलिक लेखन प्रिया सिंह का है।