Advertisment

Solo Travellers: फीमेल ट्रैवलर्स ज़रूर पढ़ें ये महत्त्वपूर्ण बातें

ट्रैवलिंग एक बहुत ही रोमांचक गतिविधि है जिससे आप नई-नई चीजे और नए-नए तौर तरीके सीख सकते हैं। ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो अकेले घूमना भी पसंद करते हैं। लेकिन जब बात महिलाओं की होती है तब मन में थोड़ी हिचक होती है।

author-image
Shruti
New Update
Solo Travelling (Image Credit-Freepik)

Solo Travelling (Image Credit-Freepik)

Important tips for female solo travellers: अपनी दौड़ भाग भरी जिंदगी से यदि थोड़ा एस्केपीज्म चाहिए तो लोग ट्रैवलिंग करना पसंद करते हैं। ट्रैवलिंग एक बहुत ही रोमांचक गतिविधि है जिससे आप नई-नई चीजे और नए-नए तौर तरीके सीख सकते हैं। नई जगह घूम सकते हैं। साथ ही नए लोगों से भी मिलते हैं। ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो अकेले घूमना भी पसंद करते हैं। हर समय दोस्तों का वेट न करके आप खुद भी सोलो ट्रैवलिंग पर जा सकते हैं। लेकिन जब बात महिलाओं की होती है तब मन में थोड़ी हिचक होती है। ऐसे में यह कुछ टिप्स है जिन्हें फॉलो करके आप आराम से सोलो ट्रैवलिंग कर सकती हैं

Advertisment

जानिए फीमेल्स के लिए सोलो ट्रैवलिंग की कुछ महत्वपूर्ण बातें

1. रिसर्च और प्लान

किसी भी जगह जाने के लिए सबसे पहले उस जगह के बारे में पूरी तरह से रिसर्च कर ले। वहां कौन-कौन सी घूमने की जगह है, वहां की करेंसी, होटल इत्यादि। उस हिसाब से प्लान बनाएं कि वहां कितने दिन आपको रहना है और कुल मिलाकर खर्चा कितना होगा। साथ ही आप जहां भी ट्रैवल करें, ट्रैवलिंग का इंश्योरेंस लेना ना भूले।

Advertisment

2. बैग हल्का रखें

जो सामान उस जगह के लिए जरूरी है, केवल उतना सामान ही रखें। जरूरत से ज्यादा सामान पैक ना करें। इससे आपका बैग बेवजह ही भारी होगा। जिसे हर जगह लेकर जाने में आपको समस्या आएगी। साथ ही पर्याप्त पैसे भी रखें कि यदि आपको किसी सामान की जरूरत पड़ गई तो आप उसे खरीद सके।

3. प्रियजनों को इनफॉर्म करते रहें

Advertisment

आप जिस भी तरीके से उस जगह जा रही हैं, जैसे कि ट्रेन, फ्लाइट इत्यादि, उनकी टिकट की एक कॉपी अपने प्रिय जनों को भेज दे। साथ ही जहां-जहां आप जाएं या कोई भी इंपोर्टेंट काम करें तो उसकी जानकारी अपने प्रिय जनों को देती रहें। इससे आप सेफ भी महसूस करेंगी साथ ही साथ किसी इमरजेंसी में भी यह बातें सहायक होंगी।

4. लेट नाइट चेकिन या ट्रेवलिंग ना करें

जब भी आप किसी नई जगह पर जाएं तो यह ध्यान रखें कि कभी भी किसी होटल इत्यादि में बहुत रात में चेकिन ना करें। साथ ही रात में किसी नई जगह घूमने भी ना निकले। दिन में ही अनजान जगह से फैमिलियर हो जाएं।

Advertisment

5. पैसे एक जगह ना रखें

ट्रैवलिंग के टाइम यह ध्यान रखें कि सारे पैसे एक ही जगह न रखें। उनको अलग-अलग जगह पर रखें। कुछ पैसे आप अपने खाली सैनिटरी पैड के पैकेट में भी छुपा कर रख सकती हैं। इससे यदि आपके कुछ पैसे चोरी भी हो जाए तो भी आपको ज्यादा चिंता नहीं रहेगी।

6. टूर ग्रुप में रहें

Advertisment

जब भी आप ट्रैवल करें तो यदि वहां औरतों का टूर ग्रुप है तो आप उनके साथ भी ट्रैवलिंग कर सकती हैं। इससे आपके नए फ्रेंड्स भी बनेंगे साथ ही साथ घूमने में अकेलापन भी महसूस नहीं होगा।

7. सेफ्टी इक्विपमेंट ज़रूर रखें

ट्रैवलिंग के समय अपने साथ कोई सेफ्टी इक्विपमेंट जैसे पेप्पर स्प्रे जरूर रखें। किसी इमरजेंसी के टाइम पर आप अपने सेल्फ डिफेंस में इनका उपयोग कर सकती हैं।

Advertisment

8. अपने गट पर भरोसा करें

किसी भी अनजान जगह पर यदि आपको कुछ सही नहीं लग रहा है तो अपने मन पर भरोसा करें और वहां ना जाएं। यदि आपको कुछ करने का मन नहीं हो रहा या कहीं की एनर्जी अच्छी नहीं लग रही तो अपने गट फीलिंग को नजर अंदाज न करें। ऐसी जगह पर जाने से बचें।

Solo Travellers
Advertisment