Alia Bhatt's Thailand Diaries: Stunning Pics and Top Destinations to Explore: अभिनेत्री आलिया भट्ट के नए साल की शुरुआत थाईलैंड से हुई है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी फैमिली के साथ वेकेशन की तस्वीरें शेयर की और अपने फॉलोवर्स को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं। अगर आप भी थाईलैंड घूमना चाहते हैं तो आज हम आपके साथ कुछ घूमने लायक जगहें शेयर करेंगे जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। भारत और थाईलैंड के संबंधों की बात करें तो यह काफी पुराने हैं। चलिए अधिक जानते हैं-
आलिया भट्ट की थाईलैंड डायरी: देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें और जानें थाइलैंड में घूमने लायक जगहें
Bangkok
अगर आप थाईलैंड जा रहे हैं तो वहां की राजधानी बैंकॉक को कभी मत भूलें। बैंकॉक में बहुत सारी धार्मिक और ऐतिहासिक जगहें पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। बैंकॉक में आप ग्रांड पैलेस और टेंपल ऑफ बुद्धा भी जा सकते हैं। इसके साथ ही आप Lumpini पार्क भी जा सकते हैं जहां पर आप बहुत सारी एक्टिविटीज कर सकते हैं। आप बैंकॉक नेशनल म्यूजियम में भी जा सकते हैं जहां पर आपको सदियों पुराना थाईलैंड का इतिहास, कला और संस्कृतिक विरासत देखने को मिलेगी।
Chiang Mai
चियांग माई थाईलैंड की ऐसी जगह है जहां पर आपको प्राकृतिक नजारों के साथ-साथ संस्कृति का संगम भी मिलेगा। यहां पर आप स्थानीय लोगों की जिंदगी को एक्सप्लोर कर सकते हैं और लोकल मार्केट जा सकते हैं। इस जगह पर आपको पहाड़ ही नहीं बल्कि नदियां भी देखने को मिलेगी जहां पर आप बैंबू राफ्टिंग कर सकते हैं। आप आर्ट और क्राफ्ट वर्कशॉप जॉइन कर सकते हैं। इसके साथ ही लोकल फूड इंजॉय कर सकते हैं। आप स्टिकी वॉटरफॉल भी जा सकते हैं।
Krabi
क्राबी में आप स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं। यहां पर आप नेशनल पार्क जा सकते हैं और आईलैंड घूम सकते हैं। अगर आप प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बढ़िया जगह हो सकती है। इसके साथ ही आप व्हाइट सैंड बीच को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पर घूमने का सबसे बढ़िया समय नवंबर से लेकर मार्च तक होता है। अगर आप पार्टनर के साथ हनीमून, इंटरनेशनल ट्रिप और एडवेंचर चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट प्लेस हो सकती है।
Phuket
अगर आप स्वादिष्ट खाना, आइलैंड और समुद्री नजारों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो Phuket आपके लिए बेस्ट जगह हो सकती है। यहां पर आप सनराइज और सनसेट को एंजॉय कर सकते हैं। आप Big Buddha जा सकते हैं जो Nakkerd Hills की चोटी पर स्थित है जहां से आपको प्राकृतिक नजारे देखने का भी मौका मिलेगा। इसके साथ ही आप Wat Chalong जा सकते हैं जो एक बुद्धिस्ट टेंपल है। अगर आप शॉपिंग के शौकीन हैं तो आप हाथ से बनी हुई चीजें, गहने, थाई सिल्क, बैग, स्पा प्रोडक्ट्स आदि बहुत कुछ खरीद सकते हैं। यहां पर वीकेंड मार्केट लगती है जो शॉपिंग के लिए बेस्ट है।