PM Modi का बड़ा बयान: पहलगाम हमले को लेकर कहा, "आतंकियों को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी"

24 अप्रैल 2025 यानि आज प्रधानमंत्री बिहार दौरे पर हैं। इस दौरान वे मधुबनी में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए और अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले का जिक्र करते करते हुए आतंकियों को सख्त चेतावनी दी है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
PM Modi

Jammu and Kashmir Pahalgam Terror Attack: अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले (terrorist attack) में 26 से अधिक लोगों की जान चली गई। इस आंतकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया और नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। इस हमले के दो दिन बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ा संदेश दिया है। 24 अप्रैल 2025 यानि आज प्रधानमंत्री बिहार दौरे पर हैं। इस दौरान वे मधुबनी में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए और जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले का जिक्र करते करते हुए आतंकियों को सख्त चेतावनी दी है। चलिए पूरी खबर जानते हैं-

Advertisment

PM Modi का बढ़ा ब्यान: पहलगाम हमले को लेकर कहा, "आतंकियों को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी"

24 अप्रैल, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के पंचायती राज संस्थानों (पीआरआई) और ग्राम सभाओं को संबोधित करने के लिए बिहार के मधुबनी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र किया। 

जनता को संबोधन करने से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा।

Advertisment

पीड़ित परिवारों के साथ: PM मोदी 

बिहार के मधुबनी में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने देश के निर्दोष लोगों की हत्या कर दी... इस घटना के बाद पूरा देश दुख और पीड़ा में है। हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

आतंकियों को धरती के आखिरी कोने तक खदेड़ेंगे: PM Modi

Advertisment

PM मोदी ने बिहार के मंच से अंग्रेजी में संबोधन करते हुए कहा, "उन्होंने कहा, "आज बिहार की धरती से मैं पूरे विश्व से कहता हूँ कि भारत हर एक आतंकवादी और उनके समर्थकों की पहचान करेगा, उन्हें ढूंढेगा और सज़ा देगा। हम उन्हें धरती के आखिरी कोने तक खदेड़ेंगे।"

PM ने कहा, "आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। आतंकवाद को सज़ा मिले, यह सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस संकल्प में पूरा देश एक है। इंसानियत में विश्वास रखने वाले हमारे साथ हैं।"

प्रधानमंत्री ने सभी देश और उनके नेताओं का किया धन्यवाद

उन्होंने कहा, "मैं उन सभी देशों और उनके नेताओं का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने हमारे साथ खड़े होने का साहस दिखाया। सज़ा ऐसी होगी, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी..."

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा, "अब आतंकियों की बच्ची-कुच्ची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है..."

आतंकियों ने किया भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस: PM मोदी 

Advertisment
pm modi terrorist attack Jammu and Kashmir Pahalgam Terror Attack