/hindi/media/media_files/2025/09/08/social-media-divided-as-video-of-indian-woman-caught-stealing-at-us-target-store-goes-viral-2025-09-08-18-19-12.png)
Photograph: (Police Release/YouTube via India Today)
अमेरिका के टारगेट स्टोर से चोरी करते हुए एकभारतीय महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला को पुलिस पूछताछ करती हुई दिखाई दे रही है। जानकारी के अनुसार, यह घटना मौजूदा समय की नहीं बल्कि 15 जनवरी की बताई जा रही है। हालांकि यह वीडियो हाल ही में, करीब चार दिन पहले, एक यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया गया है। अभी तक इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियाँ बटोर रहा है।
Viral Video: अमेरिका में चोरी करते हुए पकड़ी गई भारतीय महिला, पूछताछ के समय घबराई
सोशल मीडिया पर पुरानी बॉडीकैम वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक पुरानी बॉडीकैम वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें अमेरिका के टारगेट स्टोर में एक भारतीय महिला को चोरी करते हुए पकड़ा गया था। पुलिस पूछताछ के दौरान महिला रोती हुई और घबराई हुई दिखाई दे रही है। उसकी साँसें तेज चल रही थीं, जिस पर अधिकारी बार-बार उससे पूछते हैं कि क्या उसे मेडिकल मदद की आवश्यकता है। पुलिस उसे गहरी सांस लेने की सलाह भी देती है।
जानिए वीडियो में क्या बताया?
वीडियो में महिला गुजराती भाषा में बात करती नज़र आती है और ठीक से बोल भी नहीं पा रही थी। टारगेट स्टोर के एक कर्मचारी ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिखाया, जिसमें स्पष्ट था कि महिला बिना भुगतान किए सामान की ट्रॉली लेकर चेकआउट से बाहर निकल रही है।
पुलिस द्वारा पूछे जाने पर महिला ने बताया उसके पास वॉशिंगटन राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस है। उसने बताया कि उसकी मातृभाषा गुजराती है तथा वह भारत से संबंध रखती है। पूछताछ के दौरान महिला बार-बार रोते हुए विनती करती है, “प्लीज मुझे छोड़ दीजिए, मैं दोबारा ऐसा नहीं करूंगी।” उसने यह भी स्वीकार किया कि उसने सामान चोरी किया था और वापस करने का इरादा रखती थी।
लोगों के रिएक्शन
वीडियो के कमेंट सेक्शन मे एक यूज़र ने लिखा कि “एक भारतीय होने के नाते, मुझे यह महिला बेहद परेशान करने वाली लगती है। उसे लगता है कि रोकर वह बहुत अच्छा काम कर रही है, लेकिन उसकी आँखों से एक भी आँसू नहीं निकल रहा। मैं ऐसे लोगों के निर्वासन (deportation) की मांग करता हूँ, चाहे वे कहीं से भी हों"।
अन्य यूज़र ने लिखा, “ये लोग अपने स्वार्थ के कारण 1.4 अरब भारतीयों को शर्मिंदा कर रहे हैं। हम अपने बच्चों को ऐसे संस्कार नहीं सिखाते"।