Advertisment

जानिये स्किन पर टमाटर लगाने के फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update
रिपोर्ट्स क अनुसार टमाटर हमारी स्किन के लिए काफी फायदेमंद है और स्किन की सभी प्रोब्लेम्स से छुटकारा दिलवाती हैं। आज हम बात करेंगे टमाटर के स्किन बेनिफिट्स के बारे में।
Advertisment

फेस पोर्स कम करता है


हमारी स्किन में बहुत से पोर्स होते हैं जो हमारी स्किन को ऑक्सीजन लेने में मदद करते हैं। जब यह पोर्स बड़े हो जाते हैं तो उनमे गन्दगी फास जाती है और ये ब्लॉक हो जाते हैं।  टमाटर और निम्बू का रास मिलकर लगाने से
Advertisment
पोर्स से गन्दगी भी निकल जाती है और पोर्स छोटे भी हो जाते हैं।

पिम्पल्स काम करता है

Advertisment

अगर आप भी पिम्पल्स से परेशान हैं तो दवाइयों और जेल का सहारा लेने के बजाये रोज़ाना टमाटर का पेस्ट 20 मिनट के लिए लगाएं। टमाटर का पेस्ट रोज़ाना लगाने से चेहरे से पिम्पल्स गायब हो जाते हैं और चेहरा साफ़ और क्लियर हो जाता है।

ऑयली स्किन के लिए भी फायदेमंद

Advertisment

अगर आप भी ऑयली स्किन से परेशान हैं तो रोज़ाना टमाटर के रस में निम्बू मिलाकर 20 मिनट तक लगाने से आपको ऑयली स्किन से छुटकारा मिल सकता है और इससे आपको ग्लोइंग और क्लियर स्किन भी मिलेगी।

टैनिंग हटाए

Advertisment

आजकल गर्मियां शुरू हो रही हैं। गर्मियों में टैनिंग होना बहुत आम बात है पर यह बहुत परेशान भी करती है। चिलचिलाती घूप के कारण हुआ टैनिंग उतरना बहुत ज़रूरी होता है। टैनिंग उतारने के लिए टमाटर का पैक लगाने से बहुत फायदे मिलते हैं। टमाटर के पेस्ट में दही और ओटमील मिलाकर चेहरे पर लगाने से टैनिंग उत्तर जाती है और रंग भी साफ़ होता है।
सेहत #टमाटर
Advertisment