Digital Era Parenting: AI के समय में पेरेंट्स अपने बच्चे को कौनसी ऐसी पांच स्किल सिखाएं

इस समय में कुछ स्किल हैं जो आज भी AI के बिना मानव के जीवन में अहम भूमिका लिए हुए हैं। कंपनी एम्पलाई हायर करने से पहले उसमें कुछ स्किल देखती हैं जो न केवल human को AI से बेहतर बनाती हैं बल्कि मानव को AI के बेहतर प्रयोग के लिए प्रेरित करती हैं।

author-image
Nainsee Bansal
New Update
Parenting

file image

बढ़ते AI के चलन और प्रयोग के कारण आज की जॉब और पेशे में काफी परिवर्तन आया हैं। लेकिन इस समय में कुछ स्किल हैं जो आज भी AI के बिना मानव के जीवन में अहम भूमिका लिए हुए हैं।आज कंपनी एम्पलाई हायर करने से पहले उसमें कुछ स्किल देखती हैं जो न केवल human resources को AI से बेहतर बनाती हैं बल्कि मानव को टेक्नोलॉजी और AI के बेहतर प्रयोग के लिए प्रेरित करती हैं। माता पिता के लिए आज के समय में सवाल है कि वे बच्चे को ऐसा क्या सिखाएं जो AI कभी उनको outdated न करें, तो आइए , जानते हैं ऐसी 5 स्किल जो AI कभी नहीं ले सकता।

Advertisment

Digital Era Parenting: AI के समय में पेरेंट्स अपने बच्चे को कौनसी ऐसी पांच skill सिखाएं

बात-चीत की कला ( Art of Communication )

Digital Era Parenting में अपने बच्चों को अपने प्रोजेक्ट और अपने काम को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करना और अपनी बात ऐसे तरीके से रखना जो ज्यादा लोगों तक पहुंच पाएं जरूर सिखाएं। हर क्षेत्र जहां भी आपका बच्चा जाएगा उसे स्वयं को प्रस्तुत करने को कहा जाएगा ऐसे में उसका कम्युनिकेशन स्किल मजबूत होने पर वह कॉन्फिडेंट महसूस करेगा।

लिखने की कला (writing clearly)

आज के समय में AI आपकी बात को कुछ ही देर में बहुत अच्छे से प्रस्तुत कर सकता हैं, लेकिन आपके बच्चे को अपनी बात खुद लिखना और साफ लिखना आना चाहिए, क्योंकि उसके मन के भाव जब वो बेहतर तरीके से लिख पाएगा तो उन्हें बोल भी पाएगा। लिखने की कला मन को नई ऊर्जा देती हैं।

Advertisment

अपनी बात को सबसे जोड़ने की कला ( Art of Storytelling)

जब बच्चा अपनी बात को एक कहानी जो सबसे जुड़ी हैं और कहीं न कहीं घटित हुई होगी के अंदाज में कहता हैं, तो उसकी बात को सुनने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाती हैं, साथ ही लोग उसे भावनात्मक तरीके से भी महसूस कर पाते हैं।

क्रिटिकल थिंकिंग 

किसी पहलू को ऐसे अंदाज में देखना जो नए प्रश्न लाएं साथ ही पुराने ढर्रे पर प्रश्न उठाएं, यह कला बचपन से बच्चों के पास होती हैं। इसे बच्चों को मजबूत बनाना और बताना कि इसका होना कितना आवश्यक हैं, बहुत ही जरूरी हैं। एक अच्छा नेतृत्व करने वाला स्वयं सारे पहलुओं को बहुत अंदाज से देखता और व्यक्त कर सकता हैं। इसलिए बच्चे को यह जरूर सिखाएं।

AI को smartly यूज करना 

आज के समय में AI हर फील्ड में हैं लेकिन AI को avoid करना नहीं, उसका स्मार्ट यूज आना जरूरी हैं। बच्चे को स्मार्ट प्रयोग करना सिखाएं। बच्चों को छोटे छोटे टास्क के जरिए सिखाएं कि कैसे AI उन्हें बेहतर रिजल्ट दे सकता हैं लेकिन उसका सही और एथिकल प्रयोग भी सिखाएं।

Advertisment
story Digital Era Parenting AI communication